मुंगेली

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दहन किया…..

(तुषार अग्रवाल) : लोरमी – केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के द्वारा खैरागढ़ चुनाव प्रचार के दौरान बयान दिया था कि किसानों को 2500 सौ रुपये प्रति क्विंटल धान का मूल्य देकर भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ को दिवालिया बना रहे है विवादित बयान के बाद छत्तीसगढ़ की सियासी हलचलें तेज हो गई है, उनके बयान से कांग्रेस नेताओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है, पूरे छत्तीसगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा के द्वारा केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला फूंका जा रहा है और भाजपा को किसान विरोधी बताते हुए जमकर प्रदर्शन किया जा रहा है, इसी तारतम्य प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार लोरमी में जिला कांग्रेस अध्यक्ष सागर सिंह बैस व लोरमी कांग्रेस कमेटी नरेश पाटले के नेतृत्व में कांग्रेसीयो के द्वारा तहसील चौक के पास प्रदर्शन करते हुए केंद्रीय मंत्री का पुतला दहन किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस ने कहा कि मंत्री प्रहलाद पटेल के द्वारा दिये गए विवादित बयान को लेकर पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है भाजपा की लगातार किसान विरोधी चेहरा सामने आ रहा है हमारी कांग्रेस भूपेश सरकार के द्वारा किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए किसानों को समर्थन मूल्य व राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानो को लाभ दिया जा रहा है आज किसान खुशहाल है, मंत्री के द्वारा दिये गए बयान ही हम निंदा करते है। नंदकिशोर वैष्णव, जवाहर साहू, पुरुषोत्तम मार्को, रेशम जांगड़े, खेम सिंह बघेल, रामशरण खांडेकर, शोभा कश्यप, सालिक बंजारे पार्षद, दुर्गा रजक, शिव कुर्रे, रामप्रकाश यादव, रामजी साहू, प्रकाश , संतोष जायसवाल, रामचंद्र सेन्ड्रे, टेकचंद सेन्ड्रे ,बजरंग चतुर्वेदी, लाला साहू शिवदयाल साहू, ललित साहू, राजकुमार पाटले, मिथुन भार्गव, मोनु जायसवाल, नागेश गुप्ता, भानु टंडन, संतोष यादव, राजकुमार काठले, इत्यादि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button