राजनांदगांव

हत्या के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 2 अपचारी बालक सहित 4 गिरफ्तार….

(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – 8 फरवरी को हुई हत्या के संबंध में प्रार्थी चैतराम खरे निवासी बाबुटोला वार्ड न0 01 राजनांदगांव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 08.02. 2022 सुबह करीबन 4 बजे ग्राम बाबुटोला के निवासी महेश गेडाम एवं अन्य आटो में बैठकर आये और उसे आग जलाने बोले, फिर तीनों बैठकर आग ताप रहे थे, तब महेश गेडाम बताया कि विजय खरे जबरन झगडा लडाई कर रहा था, हम सब मिलकर टीकम आटो दुकान में खूब पिटाई किये है, सुबह घासी अपने भाई मृतक विजय खरे को ढुंढ रहा था, जो अपने घर के पीछे जमीन में खुन से लथपथ पडा था, नाक से खून निकल रहा था जिसे पुलिस वाले मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव लेकर गये जिसे डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया, विजय खरे को महेश गेडाम एवं उनके साथियों द्वारा डण्डा व अन्य चीज से मारपीट कर चोट पहुचाकर हत्या किये है, प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी चिखली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


उक्त मामले की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन पर अति.पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के मार्गदर्शन में निरीक्षक अलेक्जेंडर किरो थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा टीम गठित कर आरोपी तलाश हेतु प्रभारी चिखली शक्ति सिंह के नेतृत्व में आरोपीगण की तलाश की गई, आरोपी महेश गेडाम एवं उनके तीन साथी जो हत्या कर आटो से भागने का प्रयास कर रहे थे जिन्हे ग्राम करेला ओपी मोहारा के पास घेराबंदी कर पकड़ कर अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर आरोपीगण द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर विजय खरे की हत्या करना एवं हत्या कर लाश उसके घर के पीछे छिपाना स्वीकार करने पर आरोपीगण महेश गेडाम पिता मानिकराव गेडाम उम्र 37 साल, तरूण बघेल पिता गोपाल राम बघेल उम्र 19 साल निवासी ग्राम बाबुटोला वार्ड न0 01, एवं अन्य 02 आरोपी विधि से संघर्षरत बालको को अपराध घटित करने का पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर आरोपीगण को आज दिनांक 09.02 को विधिवत गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी चिखली शक्ति सिंह सहित पूरे स्टाफ की भूमिका रही।

बाईट – गौरव राय (IPS), नगर पुलिस अधीक्षक

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button