देश

चित्रकूट मे जेल के भीतर माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास और बहू के रोजाना मिलन पर बड़ी कार्रवाई… डिप्टी जेलर चंद्रकला गिरफ्तार

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : चित्रकूट जेल में मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और बहू निखत अंसारी की गुपचुप मुलाकात में बड़ी कार्रवाई हुई है। चित्रकूट जेल की डिप्टी जेलर चंद्रकला को गिरफ्तार कर लिया गया है। विधायक अब्बास अंसारी और निखत की मुलाकात में चंद्रकला की मुख्य भूमिका कही जा रही है।

Advertisement
Advertisement

चंद्रकला का नाम शुरुआती दौर में कहीं नहीं आया, बल्कि जब एसआईटी ने साक्ष्य संकलन किए तो उसकी मुख्य भूमिका सामने आई। जेल से ही डिप्टी जेलर की गिरफ्तारी के बाद उनको एंटी करप्शन कोर्ट लखनऊ में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में लखनऊ जेल भेजा गया है।

Advertisement

एसपी बृंदा शुक्ला ने मंगलवार को इस मामले में चल रही छानबीन के संबंध में अब तक हुई प्रगति के बारे में मीडिया को बताया। 10 फरवरी को निखत बानो को जिला कारागार में विधायक अब्बास अंसारी से बिना इंट्री मुलाकात करने में गिरफ्तार किया गया था।

Advertisement

उनके चालक नियाज अंसारी की भी गिरफ्तारी हुई थी। पूछताछ में सपा नेता फराज खान व जेल कैंटीन के कांट्रैक्टर नवनीत सचान की भूमिका सामने आने पर उनको गिरफ्तार किया गया था। यह सभी जेल भेजे जा चुके है।

बताया कि बीते दिनों 18 टीमों ने प्रदेश के भीतर व बाहर कई जगह दबिशें दी है। जहां पर काफी नगदी, दस्तावेज, चेक, वाहन आदि बरामद हुए है। एसपी ने बताया कि जेल अफसरों से भी इस मामले में पूछताछ की थी। जांच के दौरान साक्ष्य संकलन के आधार पर डिप्टी जेल चंद्रकला की मुलाकात कराने में मुख्य भूमिका पाई गई है।

वह जेल के भीतर विधायक अब्बास तक सामग्री भी पहुंचाती रही हैं। जिस पर उनको जेल से सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। मंगलवार को एंटी करप्शन कोर्ट में डिप्टी जेलर को पेश करने के बाद लखनऊ जेल भेजा गया है।

बताया कि जेल के अन्य अफसरों के खिलाफ साक्ष्य एकत्र किए जा रहे है। मामले में विधायक अब्बास अंसारी, पत्नी निखत अंसारी, चालक नियाज के अलावा जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर, उप कारागार अधीक्षक सुशील कुमार, जेल के सिपाही जगमोहन व ड्यूटी पर मौजूद जेल के अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

लगातार अब्बास से मिल रही थी पत्नी निखत

बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का विधायक बेटा अब्बास अंसारी 18 नवंबर से जिला कारागार रगौली में बंद था। अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी कई दिन से लगातार पति से जेल पहुंचकर चोरी-छिपे मुलाकात कर रही थी, उनकी मुलाकात जेल के जिम्मेदार अधिकारी करा रहे थे।

चौकी इंचार्ज के अनुसार उनको इसकी सूचना मिली थी कि निकहत रोज तीन-चार घंटे जेल में रहती है। इसकी जानकारी उन्होंने उच्च अधिकारियों को दी। इसके बाद डीएम और एसपी ने अचानक जेल पहुंच कर छापा मारा। वहां अब्बास अपने बैरक में नहीं मिला, जेल अधिकारियों ने भी उच्च आधिकारियों को गुमराह किया।

अधिकारियों ने कड़ाई से पूछताछ की तो एक जेल कर्मी ने जेल अधीक्षक के कार्यालय के बगल का कमरा खोला जिसमें अब्बास की पत्नी निकहत बानो मिल गयी, पता चला कि इस बीच जेल कर्मियों ने अब्बास को निकालकर चुपचाप उसकी बैरक में पहुंचा दिया था। मौके पर पहुंचे डीएम अभिषेक आनंद व एसपी बृंदा शुक्ला ने जिले की फोर्स जेल में बुला ली।

हिरासत में लेकर निखत से पूछताछ की गयी तो उसने चौकाने वाले राज उगले। बताया कि उसके मोबाइल से अब्बास मुकदमों से जुड़े गवाहों, अभियोजन से जुड़े अधिकारियों को धमकाता है। जो उसकी बात नहीं मान रहे उनकी हत्या की योजना बना रहा है, इसके लिए अपने गुर्गों से भी बात करता है।

इसके अलावा निखत और ड्राइवर नियाज के साथ मिलकर अब्बास जेल से फरार होने की भी योजना बना रहा है। फोन करके लोगों को धमकाकर वसूली की बात भी पत्नी ने कबूली। पुलिस ने निकहत के पास से दो मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किया है। ड्राइवर नियाज को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button