देश

अशोक गहलोत ने मल्लिकार्जुन खड़गे से मांगी माफी, कहा – MLA के विद्रोह से मेरा कोई लेना देना नहीं : सूत्र

(शशि कोन्हेर) : राजस्थान कांग्रेस में चल रहे बवाल के बीच सूत्रों से खबर आ रही है सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से माफी मांगी है. सूत्रों के अनुसार अशोक गहलोत ने मल्लिकार्जुन खड़गे से कहा है कि विधायकों के विद्रोह से उनका कोई भी लेना देना नहीं है।

Advertisement

उधर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार शाम को विधायक दल की बैठक में MLA’s के ना पहुंचने को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे से लिखित में जवाब मांगा है. बता दें कि पार्टी हाईकमान ने रविवार शाम सात बजे जयपुर में विधायक दल की बैठक बुलाई थी.

Advertisement
Advertisement

सूत्रों के अनुसार इस बैठक में राज्य के नए सीएम के नाम पर फैसला हो सकता था. लेकिन इस बैठक से ठीक पहले गहलतो कैंप के विधायक शांति धारीवाल जिन्हें सीएम गहलोत का करीबी बताया जाता है के घर पर मिले. और इस बैठक के बाद पार्टी हाईकमान पर दबाव बनाने की कोशिश की कि राज्य का अगला सीएम उनके कैंप से ही होना चाहिए. सूत्रों के अनुसार गहलोत कैंप के 90 से ज्यादा विधायक अपना बात ना मानने पर इस्तीफा तक देने को तैयार थे.

Advertisement

राजस्थान कांग्रेस के अंदर खाने चल रही इस खींचतान को देखते हुए आनन-फानन में दिल्ली से भेजे गए मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन को विधायक दल की बैठक को टालना पड़ा. इस पूरे घटना क्रम को लेकर कांग्रेस हाईकमान खासा नाराज है।

Advertisement

पार्टी ने विधायक दल की बैठक से पहले MLA’s की बैठक को अनुशासनहिनता बताया है. इस घटना को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के प्रभारी अजय माकन ने आज पत्रकारों से बात की. उन्होंने इस दौरान कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को मैने और खड़गे जी ने राजस्थान की स्थिति से अवगत कराया है.

सोनिया गांधी ने हमसे एक लिखित रिपोर्ट हमसे मांगी है. हम वो रिपोर्ट आज रात या कल सुबह तक दे देंगे. हमने सोनिया गांधी को सारी बात विस्तार से बताया था. आज सुबह जयपुर में भी मैनें कहा था कि कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग जो कल शाम रखी गई थी वो मुख्यमंत्री जी के कहने के बाद ही प्रस्तावित किया गया था. उस मीटिंग का समय और स्थान मुख्यमंत्री गहलोत से पूछकर ही है तय किया गया था.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button