बिलासपुर

कानन पेंडारी में हुई एक और मौत…मादा भालू कविता नहीं रही

बिलासपुर – दिनांक 25.03.2022 को कानन पेण्डारी जूलॉजिकल गार्डन बिलासपुर में एक मादा भालू ( कविता ) की चार दिनों तक चौबीस घंटे सघन उपचार के पश्चात भी प्रातः 7.20 बजे मृत्यु हो गई । प्रथम दृष्टि में लक्षणों के आधार पर मादा भालू को Infectious canine hepatitis से संक्रमित दर्शित होता है। Infectious canine hepatitis एक विषाणु जनित बीमारी है जो कि Adeno virus से होता है । भालू में ICH के संक्रमण के पश्चात इसका कोई प्रभावी उपचार नही है । इस संक्रमण से भालुयों को बचाव हेतु Isolation ही एक मात्र उपाय है । मादा कविता भालू जो कि पूर्व में मृत भालुओं के संपर्क में थी जिसे तत्काल दिनांक 10.03.2022 को उसके केज से रेस्कयू सेंटर में बने केज में सघन निरीक्षण हेतु लाया गया था । किन्तु पूर्व में मृत भालूयों से सीधे संपर्क में होने के कारण मादा भालू का ICH से संक्रमित होना हो सकता है । इस बीमारी का Incubation period 10 से 13 दिन का होता है इस कारण मादा भालू में इसके लक्षण 10 दिन बाद दिखाई दिये थे । चूँकि Infectious canine hepatitis का कोई प्रभावकारी उपचार नहीं है इस कारण उक्त भालु का Symptomatic treatment किया जा रहा था । इस दौरान कविता मादा भालू को अन्य भालूयों की तरह immuno – modulator एवं Multivitamin निरंतर दिया जा रहा था । कविता मादा भालू के केज को प्रतिदिन जीवाणुनाशक दवा के माध्यम से जीवाणूरहित किया जा रहा था । भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान प्रतिष्ठान , बरेली के द्वारा पूर्व में मृत भालु की विसरा नमूना की जॉच के पश्चात मृत्यु का कारण Infectious canine hepatitis होना बताया गया है ।

Advertisement

जिसका भालूयों में संक्रमण के पश्चात कोई प्रभावकारी उपचार नहीं है । Infectious canine hepatitis के लक्षणों के आधार पर मादा भालु को दिनांक 21.03.2022 से दिनांक 25.03.2022 तक Fluid therapy , कृत्रिम रूप से आक्सिजन एंव अन्य आवश्यक दवाईयाँ प्रदान किया जा रहा था । मादा भालू की उम्र लगभग 04 वर्ष 03 माह थी । कविता नामक मादा भालू को दिनांक 20/01/2018 को बलरामपुर से 1 माह की उम्र में रेस्कयू करके लाया गया था । उक्त मादा भालू के मृत्यु के पश्चात शव विच्छेदन प्रक्रिया दोपहर 11 बजे से 03 बजे तक संचालक , अचानकमार अमरकंटक बायोस्फिर रिजर्व , अधीक्षक एवं परिक्षेत्राधिकारी कानन पेण्डारी जू की उपस्थिति में पशु चिकित्सकों की समिति डॉ . आर . एम . त्रिपाठी , प.चि.स.श. कार्यालयीन , डॉ . अजीत पाण्डेय , कानन पेण्डारी जू एवं कोटमीसोनार के पशु चिकित्सक डॉ . तृप्ति सोनी के द्वारा किया गया एवं परीक्षण हेतु विसरा एकत्रित किया जाकर दाह संस्कार किया गया । पशु चिकित्सकों की समिति द्वारा मादा भालू के मृत्यु का कारण Infectious canine hepatitis होना बताया गया ।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button