बिलासपुर

केंद्र सरकार की नाकामी और गलत नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने चुचहियापारा फाटक पार के वार्डों में निकाली जन जागरण पदयात्रा

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 21 नवम्बर को ब्लाक क्रमांक 4 में पदयात्रा निकाली गई ,पदयात्रा चुचुहियापारा फाटक से प्रारम्भ होकर ,रैहबर चौक महामाया मंदिर,अन्नपूर्णा कालोनी होते हुए वार्ड क्रमांक 44 और 45 में भ्रमण करते हुए गजरा चौक में सभा के साथ सम्पन्न हुई , पूर्व सांसद और प्रदेश उपाध्यक्ष पी आर खूंटे ने कहा अच्छे दिन तो आये नही उल्टे केंद्र सरकार कमीशन खोरी ,सूदखोरी में लग गई। महंगाई को जानबूझ कर बधाई जा रही है क्योकि सरकार मुनाफा कमा रही है। अभी तक 20 लाख करोड़ केवल पेट्रोल से कमा चुकी है ,आज देश की आंतरिक और बाह्य स्थिति खतरे में है, संविधन खतरे में है ,भाजपा आज मुद्दा विहीन हो गई है इसलिए धर्मांतरण का मुद्दा उछाल रही है ,खूंटे ने कहा कि कवर्धा की घटना प्रायोजित और सोची समझी है। जनता अब नरेंद्र मोदी और भाजपा को समंझ चुकी है ,इनका 2024 में जाना तय है।

Advertisement
Advertisement


शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को 2500 समर्थन मूल्य देकर ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को मजबूती दी ,जिससे कोरोना काल मे भी छत्तीसगढ़ की जनता आर्थिक रूप से मजबूर नही हुई , प्रदेश उपाध्यक्ष वाणी राव,शहर विधायक शैलेष पांडेय,पूर्व विधायक सियाराम कौशिक ने भी सम्बोधित किया।

Advertisement

पदयात्रा में पूर्व सांसद पी आर खूंटे,प्रदेश उपाध्यक्ष वाणी राव, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, शहर विधायक शैलेष पांडेय, योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह,पूर्व सांसद कमला मनहर,पूर्व सांसद इंग्रिड मेकलाऊड,पूर्व विधायक सियाराम कौशिक ,अशोक अग्रवाल, पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर,समन्वय समिति के राकेश शर्मा,शेखर मुदलियार,समीर अहमद , शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय, नसीम खान,सुनील सिंह ,शेख असलम, आशा सिंह,ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन,विनोद साहू,अरविंद शुक्ला,एमआईसी सदस्य अजय यादव,अब्दुल इब्राहिम ,सैय्यद निहाल,साई भास्कर,आमना खान,अलका शर्मा,रामशंकर बघेल,शैलेन्द्र जायसवाल,सुबोध केसरी,अखिलेश गुप्ता,तरु तिवारी,हरमेन्द्र शुक्ला,रामदुलारे रजक,गणेश रजक,आदेश पांडेय,जितेंद्र पांडेय,ममता हटकेश्वर, महिला कांग्रेस की जिला महामंत्री तरुणी सारथी,सावित्री सोनी,सरिता शर्मा, कश्यप, अन्नपूर्णा ध्रुव,शुभ लक्ष्मी सिंह,,अजय काले,सैय्यद इमरान, भरत जुरयानी, शंकर यादव,शंकर कश्यप,वापी डे, विक्की आहूजा,शेख वजीर,मुरली राव,जोहर सिंह,संजय सोनार,प्रवीण चौहान,बबलू बक्स, प्रकाश यादव,वुजन तांडी, साकेश मिश्रा,चंद्रहास केशरवानी,विक्की,सरजू समुद्रे,सोमनाथ तिवारी,जग्गा अवस्थी,आनंद,जावेद,नितेश शर्मा,पुष्पेंद्र गोंड, डीप सुंदर डे, संजय डॉन, मसीह सहित बड़ी संख्या में कांग्रसजन शामिल हुए।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button