छत्तीसगढ़

उच्च शिक्षा मंत्री का आश्वासन महाविद्यालयीन अतिथि व्याख्याताओंं की मांग पर है सहानुभूति….

Advertisement

(हेमन्त डोंगरे) : रायगढ़ – अतिथि व्याख्याता संघ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष भानु प्रताप आहिरे के साथ ही प्रतिनिधि मंडल माननीय उमेश पटेल जी के निवास पहुंचा था। अतिथि व्याख्याताओंं में व्याप्त बेरोजगारी के डर से लेकर महंगाई दर अनुसार वेतन विसंगति की बात रखी गई। तथा पिछले कई वर्षों के निरंतर प्रयासों से भी मंत्री महोदय को अवगत कराया गया।

Advertisement
Advertisement

प्रतिमा राजपूत ने मांग रखी की पिछले कई वर्षों से अतिथि व्याख्याता उच्च शिक्षा में सेवा देते आ रहें हैं और इन्हें हर साल बेरोजगारी का भी सामना 6 माह करना पड़ जाता है। वेतनमान में महंगाई दर के अनुसार कोई भी बदलाव पिछले 11 वर्षों से नहीं हुआ है।

Advertisement

देवेन्द्र मिश्रा ने मंत्री महोदय के समक्ष अन्य राज्यों में लागू वेतनमान और सुविधाओं के संबंध में जारी आदेश सौंपकर करबद्ध निवेदन किया है कि छत्तीसगढ़ के अतिथि व्याख्याताओंं के नियम में बदलाव होने चाहिए। पूरे देश में अतिथि व्याख्याता उच्च शिक्षा की बैसाखी है, छत्तीसगढ़ में भी व्याख्याताओंं को जॉब सिक्योरिटी और सम्मानजनक वेतनमान देना आवश्यक है।

Advertisement

जफीर अहमद ने बताया कि माननीय राहुल गांधी भी अतिथि व्याख्याताओंं के नाम से अतिथि शब्द हटाने की व्यवस्था करने की बातें करते रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार हर दिशा में रोजगार की सुरक्षा लागू कर रही है। हम अतिथि व्याख्याताओं और हमारे आश्रित परिवारों को उमेश पटेल जी और मुख्यमंत्री महोदय से बहुत सी उम्मीदें है।

इसपर उच्च शिक्षा मंत्री ने अतिथि व्याख्याताओंं के प्रति पूर्ण सहानुभूति प्रकट करते हुए, मांग पर सहमति जताई है, तथा उन्होंने जल्द से जल्द मांग पूरी करने हर संभव कदम उठाने का वचन दिया है। प्रतिनिधि मंडल को मिले आश्वासन से प्रदेश के पांच संभाग के अतिथि व्याख्याताओंं और आश्रित परिवारों में हर्ष व्याप्त है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button