देश

पांच राज्यों के चुनाव में करारी शिकस्त के बाद सोनिया गांधी ने बुलाई…!

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्‍ली – पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनावों में करारी शिकस्‍त के बाद कांग्रेस मंथन करने जा रही है। कांग्रेस ने रविवार को कार्य समिति की बैठक बुलाई है। यह बैठक दिल्‍ली स्थिति एआइसीसी कार्यालय में शाम चार बजे से होगी। इसमें पांच राज्‍यों में मिली हार और मौजूदा सियासी हालात को लेकर मंथन होगा।

Advertisement
Advertisement

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक से पहले कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को सुबह 10.30 बजे पार्टी के संसदीय रणनीति समूह की बैठक 10 जनपथ पर बुलाई है।

Advertisement

दरअसल पांच राज्यों में मिली असफलता के बाद कांग्रेस के भीतर संगठन में व्यापक बदलाव और सुधार के लिए नेतृत्व पर दबाव बढ़ने लगा है। समूह-23 यानी असंतुष्ट नेता पार्टी की मौजूदा हालत को बेहद चिंताजनक मान रहे हैं। जी-23 समूह के नेताओं की गुलाम नबी आजाद के आवास पर शुक्रवार को बैठक हुई जिसमें लंबी मंत्रणा हुई। सूत्रों की मानें तो बैठक के दौरान कुछ नेताओं का मानना था कि कांग्रेस कार्यसमिति में नहीं जाना चाहिए क्‍योंकि इसमें गंभीर मुद्दों पर चर्चा नहीं होती है।

Advertisement

शुक्रवार देर शाम को गुलाम नबी आजाद के घर हुई बैठक में कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा और मनीष तिवारी शामिल थे। सूत्रों की मानें तो कुछ वरिष्ठ असंतुष्ट नेता एक बार फिर नेतृत्व पर मुखर आवाज उठाने की तैयारी में जुट गए हैं। शशि थरूर का कहना है कि यदि कांग्रेस को प्रासंगिक बने रहना है तो उसके संगठनात्मक नेतृत्व में बदलाव को अब टाला नहीं जाना चाहिए।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button