देश

सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद, बदले-बदले से नजर आए…!

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली : कांग्रेस के ‘जी 23′ समूह के नेताओं की ओर से ‘सामूहिक और समावेशी नेतृत्व’ की मांग किए जाने के दो दिनों बाद शुक्रवार को इस समूह के एक प्रमुख सदस्य गुलाम नबी आजाद ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. आजाद ने सोनिया गांधी के आवास ‘10 जनपथ’ पहुंचकर उनसे मुलाकात की.

मुलाकात के बाद गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष के साथ यह एक अच्छी बैठक थी. यह आपके लिए खबर हो सकती है लेकिन यह अध्यक्ष के साथ एक नियमित, सामान्य बैठक थी. इस बात पर चर्चा की गई कि कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर आगामी चुनावों की तैयारी कैसे कर सकती है. नेतृत्व पर कोई सवाल ही नहीं था. सीडब्ल्यूसी में किसी ने भी सोनिया गांधी को पद छोड़ने के लिए नहीं कहा था.’

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button