देश

केदारनाथ धाम की यात्रा में हर दिन..हार्ट फेल से हो रही, 2 श्रद्धालुओं की मौत

(शशि कोन्हेर) : केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू हुए अभी 39 दिन ही हुए हैं और इस अवधि में 78 तीर्थ यात्रियों की हृदयाघात से मौत हो चुकी है। इस हिसाब से धाम में प्रतिदिन दो तीर्थ यात्री दम तोड़ रहे हैं। सोमवार को भी तीन तीर्थ यात्रियों की हृदयाघात से मौत हो गई। इसी के साथ ऋषिकेश समेत चारों धाम में अब तक 167 तीर्थ यात्रियों की मौत हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार केदारनाथ यात्रा पर आईं आंध्र प्रदेश निवासी गायत्री कुलकर्णी (69) सोमवार को केदारनाथ बेस कैंप स्थित जीएमवीएन के टेंट में मृत मिलीं। जबकि, जालौन (उत्तर प्रदेश) निवासी रघुनंदन (71) को सीतापुर पार्किंग में अचानक तबीयत बिगड़ने पर सोनप्रयाग अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, बदरपुर (दिल्ली) निवासी अभिषेक (24) ने केदारनाथ जाते हुए पैदल मार्ग पर दम तोड़ा।

हृदयाघात से मरने वाले श्रद्धालु

धाम—-13 जून को, कुल मृतक

यमुनोत्री——-00——-38

गंगोत्री———00——-10

केदारनाथ—–03——-78

बदरीनाथ——00——-35

ऋषिकेश——-00——-06

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button