बिलासपुर

एलसीआईटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में अभ्युदय 2024 का आगाज….

बिलासपुर – एलसीआईटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में अभ्युदय 2024 (अंतर्विद्यालयीन प्रतियोगिता ) का शुभारम्भ
अंचल की लोकप्रिय संस्था एलसीआईटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में अभ्युदय 2024 का आगाज संस्था की चेयरमैन श्रीमती सविता जैन द्वारा गुब्बारे से सुसज्जित 2024 की पट्टिका को आसमान में उड़ाकर एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीपप्रज्जवलन के साथ हुआ I इस तीन दिवसीय कार्यक्रम(04 से 06 जनवरी ) के प्रथम दिवस रंगोली, क्विज, विज्ञान मॉडल, कबड्डी, क्रिकेट एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ I

Advertisement

विविध प्रतिस्पर्धाओं में पहले दिन क्रिकेट की 16 टीम , कबड्डी की 27 टीम , रंगोली की 13 टीम , क्विज की 13 टीम तथा साइंस मॉडल में 15 टीम ने भाग लिया एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन किया I इसी कड़ी में द्वितीय दिवस कबड्डी क्रिकेट फुटबॉल , बास्केटबॉल ,गायन एवं डांस की प्रतिस्पर्धा रखी गई है I इस आयोजन का समापन 06 जनवरी 2024 को पुरस्कार वितरण के साथ किया जायेगा I संस्था के चेयरमैन श्री प्रमोद जैन जी ने सभी विद्यालयों से आये विद्यार्थियों एवं शिक्षा अभिभावकों को बधाई दी एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाये प्रेषित की I कार्यक्रम में संस्था के सेक्रेटरी श्री उपकार राय , डायरेक्टर जनरल प्रो. (डॉ.) सीए. हरेश कोठारी , प्राचार्या डॉ अर्चना शुक्ला , डॉ श्रुति राठौर , उप प्राचार्य श्रीमती शुभी श्रीवास्तव , श्री अभिनव पॉल , सभी विभागों के डीन , विभागाध्यक्ष , प्राध्यापक गण ,कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित हुए I

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button