देश

चंडीगढ़ में होगा AAP का मेयर, सुप्रीम कोर्ट ने पलटा फैसला, कहा..

Advertisement

चंडीगढ़ के मेयर अब आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने मतपत्रों में गड़बड़ी कर गलत नतीजा देने के आरोपों की सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया। अदालत ने इस दौरान बड़ा फैसला लेते हुए चुनाव अधिकारी के रवैये को अपराध करार दिया।

Advertisement
Advertisement

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अदालत ने कहा कि रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह ने अपराध किया था। इसके साथ ही अदालत ने चुनाव अधिकारी अनिल मसीह को अवमानना का नोटिस जारी करके जवाब मांगा है। अदालत ने कहा कि चुनाव अधिकारी ने यहां गलत जानकारी दी। इसलिए उन्हें अवमानना का दोषी ठहराया जाता है और उनके खिलाफ केस चलेगा।

Advertisement

इस तरह चंडीगढ़ का मेयर खुद सुप्रीम कोर्ट ने घोषित कर दिया है। अदालत ने कहा कि जिन बैलट पेपरों को अवैध घोषित किया गया था, वे सही हैं। ऐसे में दोबारा चुनाव कराने या फिर वोटों को दोबारा से गिनने की जरूरत ही नहीं है। यदि अवैध घोषित किए गए वोटों को भी जोड़ लिया जाए तो आम आदमी पार्टी को कुल 20 वोट मिले हैं और उसके उम्मीदवार कुलदीप कुमार को ही विजेता घोषित किया जाता है।

Advertisement

इस तरह आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत मिली है, जो लगातार यह आरोप लगा रही थी कि मेयर चुनाव में गड़बड़ी हुई है और जानबूझकर उसे मिले वोटों को अवैध घोषित कर दिया गया।

कोर्ट ने कहा कि इस मामले में चुनाव अधिकारी साफ तौर पर दोषी हैं। उन्होंने चुनाव में गड़बड़ी की थी और फिर अदालत में भी गलत जानकारी दी। इसलिए उनके खिलाफ अवमानना का केस चलाया जाए। सुप्रीम कोर्ट का आदेश आते ही आम आदमी पार्टी ने इसे लोकतंत्र की जीत बताया। ‘आप’ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज से पहले कोई जानता भी नहीं होगा कि चंडीगढ़ का कोई मेयर होता है। इतने छोटे से चुनाव में भी धांधली की गई थी। यह कितनी शर्मनाक बात है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button