देश

बच्चे की आंख में घुसा कीड़ा करने लगा छेद; चौबीस घंटे बाद निकाला गया जिंदा….

(शशि कोन्हेर) : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक तीन साल के बच्चे की आंख में खेलने के दौरान कीड़ा घुस गया। कीड़ा न सिर्फ आंख में घुसा, बल्कि आंख की ऊपरी परत में छेद करके अंदर चला गया।

आंख के अंदर कीड़ा चौबीस घंटे तक जिंदा रहा जिसे बहुत मुश्किल से डॉक्टर ने बाहर निकाला। कीड़ा को बाहर निकालने वाले डॉक्टर गिरीश चतुर्वेदी ने कहा, इतने लंबे समय तक आंखों के अंदर जिंदा रहने वाले कीड़े का केस पहली बार मेरे सामने आया है।

पवा बसई के रहने वाले वीरेंद्र आदिवासी ने बताया कि मेरे तीन साल के बेटे कुलदीप की आंख में कीड़ा घुस गया था। सुबह तक आंख में सूजन आ गई। हमें लगा कि चीटी ने काटा है।

लेकिन जब दर्द बढ़ा और हमने देखा तो अंदर कीड़ा दिखाई दिया। इसके बाद गांव के पास में एक डॉक्टर को दिखाया तो उसने जिला अस्पताल ले जाने की बात कही। फिर हम बच्चे को तत्काल जिला अस्पताल लेकर आए।

यहां पर जिला चिकित्सालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गिरीश चतुर्वेदी को दिखाया। जब डॉक्टर ने बच्चे की आंख की जांच की तो वो भी हैरान रह गए। क्योंकि कीड़ा मीडियल कैंथस आंख की ऊपरी सतह में छेद करके अंदर तक प्रवेश कर गया था। वह बार-बार अंदर और बाहर हो रहा था जिससे बच्चे को असहनीय पीड़ा हो रही थी। बच्चा दर्द से कराह रहा था।

जब कीड़ा निकालने का प्रयास किया गया तो 15 मिनट तक उसके बाहर आने का इंतजार करना पड़ा। इसके लिए आंख में दवा और सलाइन भी डाली गई। इस मामले पर डॉक्टर गिरीश चतुर्वेदी का कहना था कि मैं अब तक आंख की करीब 20 हजार सर्जरी कर चुका हूं, लेकिन पहली बार ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखकर हैरानी हो रही थी। कीड़ा चौबीस घंटे बाद भी आंख के अंदर जिंदा था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button