छत्तीसगढ़

बिलासपुर लोकसभा से निर्दलीय लड़ेगा अनुसूचित जाति का उम्मीदवार …

Advertisement

(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : बिलासपुर। बिलासपुर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अनुसूचित जाति समाज अपनी ओर से एक दमदार कैंडिडेट खड़ा करने जा रहा है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही इस वर्ग को दरकिनार करते हुए साहू और यादव कैंडिडेट मैदान में उतारा है।

Advertisement
Advertisement

इससे अनुसूचित जाति समाज में आक्रोश है। संख्या बल का हवाला देते हुए समाज के लोगों ने लोरमी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके संजीत बर्मन को बिलासपुर लोकसभा का प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में बुधवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में उन्होंने पत्रकारों को जानकारी दी।

Advertisement


संजीत बर्मन ने कहा की वर्तमान में भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही यह मान लिया है अनुसूचित जाति के लोगों की उनके लिए कोई अहमियत नहीं है। इसलिए समाज ने यह तय किया है की अपनी अहमियत बताने उनके खिलाफ चुनाव लड़ा जाए। इसलिए वे लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

Advertisement

श्री बर्मन ने कहा कि राजनीतिक दल के लोग उनके समाज को सिर्फ वोटर समझते हैंl उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा जिनके लिए काम नहीं करते हैं उनके लिए वह काम करेंगे। समाज के विभिन्न विवादों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा की हाल ही में भाजपा सरकार ने तखतपुर के बेलसरी हत्याकांड मामले को दबवा दिया।

संजीत वर्मन ने कहा कि उनके समाज को सबसे ज्यादा कांग्रेस पार्टी की वजह से नुकसान हुआ है। वह उन लोगों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए मैदान में उतरने जा रहे हैं जिन्हें कांग्रेस और भाजपा ने छोड़ दिया है। और सभी को साथ लेकर चलने का प्रयास करेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान समाज के जितेंद्र बंजारा, विनय कौशल,योगेश मनहर, विनोद बंजारा, कुलदीप डाहिरे,अजीत घृतलहरे सहित समाज के युवा मौजूद रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button