गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

जनजाति सुरक्षा मंच छत्तीसगढ़ के द्वारा डी लिस्टिंग महारैली के आयोजन को लेकर जिले में रखी गई बैठक

Advertisement

(उज्वल तिवारी) : पेंड्रा। जो भोलेनाथ का नहीं वो हमारे जात का नहीं इन बातों को लेकर जनजाति सुरक्षा मंच छत्तीसगढ़ के द्वारा डीलिस्टिंग महारैली का आयोजन 16 अप्रैल 2023 रविवार को रायपुर में किया जा रहा है। जिसे लेकर पेंड्रा में बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में जनजाति सुरक्षा मंच के केंद्रीय टोली के सदस्य नरेंद्र सिंह मरावी के मुख्य अतिथि में बैठक आयोजित किया गया था। इस बैठक में नरेंद्र सिंह मरावी ने जानकारी देते हुए कहा की रायपुर में डीलिस्टिंग महारैली का आयोजन जनजाति सुरक्षा मंच छत्तीसगढ़ के द्वारा किया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि इस महारैली का उद्देश्य एवं हमारी मुख्य मांगे पुरखों की संस्कृति ही संविधान का हक का आधार है। जिन्होंने संस्कृति छोड़ दी उन्होंने जनजाति पहचान भी छोड़ दी है। अब यह हमारा आरक्षण भी छोड़ दें। वहीं अनुसूचित जाति की भांति अनुसूचित जनजाति में भी धर्म आंतरिक सदस्यों की डीलिस्टिंग हो। साथ ही सन 1970 से उक्त हेतु डीलिस्टिंग बिल संसद में लंबित है।

Advertisement
Advertisement

अब उसे पारित किया जाए। इसके अलावा 5% धर्मांतरित लोग मूल जनजाति की 70% नौकरियां छात्रवृत्ति और विकास फंड हड़प रहे है अर्थत 95% को मात्र 30% का लाभ ही मिल रहा है जो कि यह अन्याय पूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि धर्मांतर व्यक्तियों को अनुसूचित जनजाति की सूची से बाहर किया जाए। उन्होंने कहा कि 2अ कंडिका दो में निहित किसी बात के होते हुए कोई व्यक्ति जिसने जनजाति आदि मत तथा विश्वासों का परित्याग कर दिया हो और ईसाई या इस्लाम धर्म ग्रहण कर लिया हो। वह अनुसूचित जनजाति का सदस्य नहीं समझा जाएगा। वहीं संयुक्त संसदीय समिति 10 जुलाई 1967 की सिफारिश करने की बात भी कही गई है। इसके अलावा डीलिस्टिंग महारैली जनजाति नायक परम पूज्य संत गाहिरा गुरु विचार यात्रा को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में रथ निकाला गया है। जो महारैली को लेकर जानकारी दे रही है। वहीं उन्होंने सभी से इस महारैली में शामिल होने की अपील भी की है। इस डीलिस्टिंग महारैली में पेंड्रा जिला से लगभग हजारों लोग सम्मिलित होंगे।

Advertisement

इस बैठक में प्रमुख रूप से नरेंद्र सिंह मरावी, पवन त्रिपाठी, राकेश चतुर्वेदी, कुबेर सराठी, तिलक नामदेव, उज्जवल तिवारी, जनार्दन श्रीवास, पवन पैकरा, सौरभ नाग, योगेंद्र नहरेल, मनीष श्रीवास, आकर्ष सिंह, प्रणव मरपच्ची, करण साहू, श्रीमती राखी सोनी, सीमा केसरवानी, विमला सोनी, सुनीता साहू, संतलाल, सहित जनजाति सुरक्षा मंच के सदस्य एवं आमजन उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button