देश

कोरोना से बिगड़ते हालात ने बढ़ाई सरकार की चिंता, पीएम मोदी मंत्रियों के साथ करेंगे चर्चा, हो सकता है बड़ा फैसला….

नई दिल्ली – देशभर में कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है। कई राज्यों में कोरोना के ताजा आंकड़े डराने वाले हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। पीएम मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज शाम 4 बजे वर्चुअल माध्यम से बैठक करेंगे। बीते शनिवार को भी पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बढ़ते कोरोना को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ आज एक अहम वर्चुअल बैठक करेंगे। कोरोना को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है।

Advertisement


देश में कोरोना की बेकाबू रफ्तार ने हर किसी की चिंता बढ़ा दी है। दोगुना गति से बढ़ रहे नए मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। मंगलवार को पीएम मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक करने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक कोरोना के मौजूदा हालातों के साथ-साथ इससे निपटने के तरीकों पर भी चर्चा होगी। कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर पीएम मोदी आज शाम चार बजे कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के नए 1 लाख 68 हजार 63 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 277 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। हालांकि 69 हजार 959 संक्रमित बीते 24 घंटे में रिकवर भी हुए।

Advertisement

भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 8 लाख के पार पहुंच गई है। देश में इस वक्त कोविड-19 के 8 लाख 21 हजार 446 एक्टिव केस मौजूद हैं। वहीं कोरोना वायरस का पॉजिटिविटी रेट घटकर 10.64 फीसदी हो गया है। पिछले दिन के मुकाबले भारत में संक्रमण दर करीब 3 फीसदी तक घट गई है। सोमवार को देश में कोविड-19 की संक्रमण दर 13.29 फीसदी थी। महाराष्ट्र पूरे देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 33 हजार 470 नए मामले सामने आए। वहीं पश्चिम बंगाल में कोरोना के 19 हजार 286 केस पिछले 1 दिन में रजिस्टर हुए। इसके अलावा दिल्ली में 19 हजार 166, तमिलनाडु में 13 हजार 990 और कर्नाटक में 11 हजार 698 नए कोविड मामले सामने आए।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button