देश

प्रधानमंत्री के खिलाफ बयानबाजी देने वाले नेता आखिरकार चीन के खिलाफ क्यों नहीं भड़कते..?

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : भारतीय जनता पार्टी के नेता अगर केंद्र की एनडीए सरकार और विशेष कर राहुल गांधी पर चीन समर्थक बर्ताव करने का आरोप लग रहे हैं तो उसकी वजह भी हैं। दरअसल चीन के मामले में एनडीए सरकार विरोधी नेता जितनी मुखरता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते हैं उतनी ही तेज आवाज में कभी भी चीन को ललकारते नहीं देखे गए हैं।

Advertisement

इस बार भी जब चीन ने अरुणाचल प्रदेश पूर्वी लद्दाख के के क्षेत्रों और दक्षिण चीन सागर का जिक्र अपने नक्शे में किया तो एनडीए विरोधी यही नेता चीन के खिलाफ बोलने भड़कने की बजाय पूरी शिद्दत से एनडीए सरकार और प्रधानमंत्री पर भड़काने में समय जाया कर रहे हैं। दरअसल चीन कोअब यह समझ में आ रहा है कि यह भारत, वह भारत नहीं है जो 1962 के दौरान उसके लिए नरम चारा बना हुआ था।

Advertisement

इसी तरह देश के नेताओं को भी एकजुट होकर चीन को यह संदेश देना चाहिए कि अगर उसने भारत की ओर आंख उठा कर भी देखी तो उसके दुष्परिणाम उसे भुगतने होंगे। लेकिन ऐसा करने की बजाय अनेक नेता चीन के खिलाफ एक शब्द भी बोलते नजर नहीं आते। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते लगाते उनकी जुबान नही थकती।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button