छत्तीसगढ़

ट्रैक्टर और स्विफ्ट डिजायर कार में हुआ भिड़ंत बाल बाल बचे  युवक

Advertisement

(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+ (सरगुजा) : सूत्रों से जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार की  रात  तकरीबन 11:30 बजे ग्राम केसगवा (उदयपुर)  की ओर से ग्राम नरकालो  जा रहे स्विफ्ट डिजायर कार और ट्रेक्टर आमने सामने से टकरा गई कार में सफर कर दोनों सवार युवक   सागर एव  बंटी बाल बाल बच गए।

Advertisement

दरअसल सामने से आ रही एक ट्रेक्टर ने कार को जबरदस्त ठोकर मार दिया  दोनों  युवक अपनी स्विफ्ट डिजायर कार सीजी 15 डीएम 1242 में सवार होकर नरकालो की तरफ जा रहे थे तभी अचानक कुन्नी मोड के पास बिलासपुर अम्बिकापुर मुख्य मार्ग में सामने से आ रही अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रेक्टर चलाते हुए कार को ठोकर मार दिया  और मौके से फरार हो गया ।

Advertisement

कार के सामने के हिस्से की परखच्चे उड़ गए परत्येक्ष दर्शियों के बताये मुताबिक   दोनों साइड के एयरबैग खुलने से युवक बाल बाल  बचे। घटना की जानकारी लखनपुर पुलिस थाना को दी गई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button