छत्तीसगढ़

राहुल गांधी ने लोकसभू में दिखाई अडानी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो…तो सोशल मीडिया में रॉबर्ट वाड्रा के साथ अडानी की फोटो..? और गहलोत की फोटो की चर्चा

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद में गौतम अडानी को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अडानी को बिना अनुभव के एयरपोर्ट दिए गए। इस तरह के कई आरोप उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर लगाए। इस दौरान राहुल गांधी ने प्लेन में बैठे पीएम नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी की एक पुरानी फोटो भी दिखाई। जिस पर लोगों ने कई तरह के रिएक्शन दिए।

Advertisement

राहुल गांधी ने दिखाई यह तस्वीर
संसद में अपनी बात रखते हुए राहुल गांधी ने प्लेन में बैठे पीएम नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी की एक पुरानी फोटो दिखाते हुए सवाल किया,”पीएम मोदी के साथ अडानी का कैसा रिश्ता है? मैं बताता हूं कि यह रिश्ता काफी साल पहले शुरु हुआ जब नरेंद्र मोदी CM थे।” इस बीच स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें रोका। जिसके बाद राहुल गांधी ने सवाल किया,”साल 2014 से लेकर 2022 तक 8 मिलियन डॉलर से 140 मिलियन डॉलर कैसे हुआ। 2014 में दुनिया में सबसे अमीर लोगों में ये 609 नंबर पर थे। जादू हुआ और ये दूसरे नंबर पर पहुंच गए?”

Advertisement

इसके साथ उन्होंने कहा कि जहां भी जाओ, वहां पर केवल अडानी का ही बिजनेस होता है। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान मुझसे लोगों ने पूछा कि हिमाचल मे सेब की बात होती है तो अडानी, कश्मीर में सेब की बात होती है तो अडानी पोर्ट्स की बात होती है तो अडानी। ऐसे में लोगों का सवाल है कि अडानी हर बिजनेस में सफल कैसे हो जाते हैं?

राहुल गांधी के द्वारा संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाए गए आरोपों को लेकर सोशल मीडिया में भी घमासान मचा हुआ है।
@Amitkwatra नाम के एक यूजर ने लिखा,”अडानी पर बोलने वालों, वाड्रा अरबपति कैसे बने? पी चिदंबरम कैसे अरबपति बने? ये क्यों नहीं बताते?” @aaryoo21 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि राहुल गांधी सबूत है तो कोर्ट में केस क्यों नही लगाते। संसद में क्या फायदा, साबित करो कोर्ट में। @Kapil नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया- भाई इनको ये सब बोलने के लिए कौन कहता है? कुछ भी बोलकर चले जाते हैं। @TrilokChandraS1 नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि कोई इन्हें बताये कि राबर्ट वाड्रा एक दम से अमीर कैसे बने? क्या उन पर कार्रवाई बनती हैं कि नहीं?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button