बिलासपुर

VIDEO : सदर बाजार में सरेआम डंडे से युवक को पीटने वाला अब्बास सैफ गिरफ्तार…..

Advertisement

(शशि कोन्हेर के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर – गत दिनों बिलासपुर शहर के भीड़ भरे सदर बाजार में सरेआम एक युवक की डंडे से बुरी तरह बर्बरता पूर्वक पिटाई करने वाले अब्बास सैफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। मसान गंज में रहने वाले अब्बास सैफ ने जिस तरह सरेआम सदर बाजार में बिना कोई कारण एक युवक को उसकी पत्नी की मौजूदगी में बुरी तरह से डंडे से पीटा। इसका वीडियो वायरल होने पर पूरे शहर में आरोपी के खिलाफ भयंकर रोष फैल गया। और पूरी जनता उसकी गिरफ्तारी तथा कठोर कार्यवाही की मांग करने लगी।

Advertisement

पीड़ित युवक द्वारा पुलिस में लिखाई गई रिपोर्ट के अनुसार वह मूलत कोटा थाना के करगी कला डंगनियापारा का रहने वाला है और बिलासपुर में लिंगियाडीह में घर है, बीएसएनएल कार्यालय में कार ड्राइविंग का काम करता है। रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि वह 10 अगस्त को शाम 6:00 बजे पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर गोल बाजार से राखी खरीद कर ले जा रहा था। इसी दौरान किशन चौक के पास बाएं तरफ रोड से अब्बास सैफ ट्रैफिक जाम होने का नाम लेते हुए शीशा नीचे कर उतर कर युवक के साथ बुरी तरह मारपीट की। मारपीट करने से मना करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी और स्टिक से जमकर मारा। झगड़े में बीच-बचाव के लिए उसकी पत्नी के आने पर भी हमलावर युवक नहीं माना। इस घटना को जितेंद्र सोनी सहित आसपास के बहुत लोगों ने देखा और सब भड़के हुए हैं। बहर हाल पुलिस ने मसान गंज में रहने वाले अब्बास सैफ को गिरफ्तार कर लिया है। देखिये वीडियो….👇

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button