हरियाणा के कांग्रेस विधायकों को रायपुर में ठहराया जा सकता हैं, कार्तिकेय के मैदान में उतरने से अजय माकन का खेल बिगड़ा….
(शशि कोन्हेर) : चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक हरियाणा से राज्यसभा की 2 सीटों के लिए चुनाव होना है. इसमें संख्याबल के लिहाज से बीजेपी के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार का राज्यसभा में जाना तय है. दूसरी सीट उलझी हुई है. कांग्रेस ने दूसरी सीट पर अपने दिग्गज नेता और गांधी परिवार के वफादार अजय माकन को मैदान में उतारा है. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने अपने बेटे कार्तिकेय शर्मा को राज्यसभा चुनाव में उतारकर अजय माकन का खेल बिगाड़ दिया है.
पार्टी नेताओं को आशंका है कि अगर कांग्रेस के 30 विधायकों में 10-15 विधायक भी टूटकर कार्तिकेय के समर्थन में चले गए तो पार्टी के हाथ से जीत छिटक सकती है.
इसे देखते हुए कांग्रेस ने अपने हरियाणा के विधायकों को रोकने के लिए प्लान बनाया है. पुख्ता सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल समेत कांग्रेस के सभी विधायक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर ले जाए जाएंगे. इसके लिए पार्टी की ओर से स्पेशल प्लेन का इंतजाम किया जा रहा है, जिसके जरिए हरियाणा कांग्रेस के सभी विधायकों को भरकर रायपुर ले जाया जाएगा.
राज्यसभा चुनाव के लिए 10 जून को वोटिंग होनी है. यह वोटिंग अपने-अपने राज्यों की असेंबली में ही होती है. इसलिए माना जा रहा है कि इन विधायकों को 9 जून तक रायपुर में ही रहना होगा. यह भी संभावना जताई जा रही है कि इन विधायकों से फोन ले लिए जाएं या फिर उनके मोबाइल फोन पर आने वाली कॉल्स पर निगरानी रखी जाए. कुल मिलाकर राज्यसभा चुनाव ने हरियाणा में राजनीति की तपिश एक बार फिर बढ़ा दी है. इस तपिश का नतीजा 10 जून के बाद दिखेगा, जब राज्यसभा चुनाव के नतीजे सामने आएंगे.