बिलासपुर

15 लोग आये डायरिया की चपेट में…..

Advertisement

मस्तुरी – ब्लॉक के ग्राम पंचायत सरसेनी के स्कूल पारा में 10 से 15 लोग आए डायरिया के चपेट में दो दिनों गाँव मे डायरिया फैला हुआ है तबियत अचानक बिगड़ने से ग्रामीण अपने निजी वाहनों से मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र पहुच कर इलाज करवा रहे है ग्रामीणों ने बताया कि मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र में आज सुबह 7 लोग पहुचे है ,जिनका ईलाज जारी है बाकी 5 लोगो के ज्यादा परेशानी बढ़ने से बिलासपुर रिफर किया गया, ग्रामीणों ने बताया कि नदी किनारे होने की वजह से आए दिन पानी दूषित रहता है। साथ ही साथ गांव से लगे कई पोल्ट्री फार्म का बिजनेस भी हो रहा है जिसके कारण पोल्ट्री की बदबू से वायु प्रदूषण भी हो रहा है।जिसकी वजह से यह डायरिया फैल रहा है गाँव के सरपंच भी गंदे पानी की समस्याओं का निराकारण नही कर पा रहे हैं। मस्तूरी स्वास्थ केंद्र में भर्ती मरीजों में विकास बर्मन, आदित्य मरकाम, दुरपति कैवर्त, सीतल कुमार कैवर्त, ज्योति मरॉवी,सिया बाई, आरव मरकाम,अभी भर्ती है।

Advertisement
Advertisement

गांव मे स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप लगाकर ग्रामीणों का इलाज कर रहे हैं। स्थिति अभी ठीक है।बाकी 5 लोगो के ज्यादा परेशानी बढ़ने से बिलासपुर सिम्स रिफर किया गया।
डॉ नंदराज कवर बीएमओ

Advertisement

बाहर से लोग पलायन कर के आए हुऐ हैं लम्बी सफर व मौमस की वजह से गर्मी हो जाने के कारण ऐसी स्थित बनी है। बाकी सभी का इलाज नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा है।
मालिकराम केवट सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत सरसेनी

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button