देश

गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान 14 लोगों की डूबने से मौत

Advertisement

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन के दौरान हुई अलग-अलग घटनाओं में 20 लोगों मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इनमें से 14 लोगों की मौत डूबने  के कारण हुई है. महाराष्ट्र पुलिस ने ये जानकारी दी.

Advertisement
Advertisement

पुलिस ने बताया कि वर्धा जिले के सवांगी में तीन लोग डूब गए, जबकि एक व्यक्ति देवली में डूब गया. यवतमाल जिले में मूर्ति विसर्जन के लिए गए 2 लोग तालाब में डूब गए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अहमदनगर जिले के सुपा और बेलवंडी में अलग-अलग घटनाओं में 2 लोगों डूब गए. वहीं उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले में 2 अन्य व्यक्तियों की मौत हो गई.

Advertisement

जानिए कहां-कहां हुए हादसे ?

पुलिस के मुताबिक ग्रामीण हिस्से, धुले, सतारा और सोलापुर शहर में एक-एक की जान गई है. नागपुर के सक्करदरा में गणेश विसर्जन के दौरान सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गयी. ठाणे के कोलबाद इलाके में गणेश पंडाल पर पेड़ गिरने से 55 साल की महिला की मौत हो गई. वहीं 4 अन्य घायल हो गए हैं.

रायगढ़ में 11 लोगों का लगा करंट

रायगढ़ जिले के पनवेल में गणेश उत्सव के जुलूस के दौरान बिजली का करंट लगने से नौ साल की बच्ची सहित कम से कम 11 लोग घायल हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि घटना वाडघर कोलीवाड़ा में शुक्रवार शाम को बिजली जनरेटर की एक केबल टूट जाने के बाद हुई थी. घायलों में से कुछ को निजी अस्पताल ले जाया गया, जबकि अन्य को पनवेल के एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया. सभी लोगों की हालात ठीक है.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button