बिलासपुर

बिलासपुर संभाग से 122 हज यात्री जाएंगे हज पर-महापौर यादव व सभापति नजीरुद्दीन के आतिथ्य में दिया गया प्रशिक्षण

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। हज्जे बैतुल्लाह जाने वाले जायरीनों को हर साल की तरह राज्य हज कमेटी द्बारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हज के दौरान हज यात्रियों को किस तरह से आराकान पूरे किए जाने हैं। कब-कब कहां-कहां किस तरह की सावधानी बरतनी है। कहां-कहां क्या सुविधाएं मिलेंगी। कितने दिनों कहां रुकना है। सारी बातें प्रशिक्षण के दौरान हज यात्रियों को बताई गईं। राज्य में हज ट्रेनिग प्रोग्राम के दूसरे दिन रविवार को बिलासपुर संभाग के बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, पेंड्रा-गौरेला-मरवाही, सक्ती, कोरबा और रायगढ़ के लगभग 122 हाजी और हज्जनों के लिए स्व. लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में हज ट्रेनिग कार्यक्रम रखा गया।

Advertisement
Advertisement

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मिन्हाजुद्दीन, महापौर रामशरण यादव, नगर निगम के सभापति शेख नजीरुद्दीन, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, जिला पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष अरुण सिह चौहान, शहर विधायक शैलेश पांडेय, अरपा बेसिन के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, जिला कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी, पार्षद शहजादी कुरैशी, एडवोकेट हमीदा सिद्दीकी, पार्षद एवं हज कमेटी के सदस्य इमरान खान, उर्दू एकेडमी के सदस्य शाहिद कुरैशी, तखतपुर के पार्षद व सभापति मुकीम अंसारी, प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव हमीदा बेगम, अकबर बक्शी, खालिद फरीदी आदि जिन्होंने हज यात्रा में जा रहे हज्जन हाजियों का दीदार कर उनसे हिदुस्तान और यहां रहने वाले तमाम लोगों के हक में दुआ करने की गुजारिश की। साथ ही सुरक्षित तरीके से हज यात्रा कर वापस लौटने की भी अल्लाह पाक से दुआ की।

Advertisement


यहां हज कमेटी रायपुर से आए हुए ट्रेनर छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के सदस्य डॉ. कारी इमरान साहब, छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के सदस्य हाजी रज्जाक साहब, मोहम्मद रिफत अली और मोहम्मद हासिर ने ट्रेनिग के दौरान बताया कि हरम शरीफ में हज के दौरान उन्हें क्या-क्या करना होगा। उन्हें बताया गया कि एयरपोर्ट में अहराम कैसे और किस जगह बांधना है। फ्लाइट के अंदर जद्दा पहुंचने से पहले यलमलम में ही उमरा और हज के लिए किस तरह से नियत करनी है, यह बताया गया। एडमिन ट्रेनिग के तहत हाजी हज्जनों को जानकारी दी गई कि पहले हाजियों को रियाल सऊदी अरब में मिलता था, मगर अब वह सुविधा वहां बंद कर दी गई है। अब भारत में एसबीआई बैंक से हज कमेटी का एग्रीमेंट है। किसी भी एसबीआई बैंक की प्रमुख शाखा से 15 सौ रियाल और 5० हजार रुपए इंडियन करेंसी के साथ प्रति हाजी को हज की यात्रा करनी है। उन्होंने बताया कि फॉरेक्स कार्ड भी एसबीआई से प्राप्त किया जा सकता है। सिम कार्ड को 2 महीने के लिए इंटरनेशनल रोमिग कराने की जानकारी दी गई। किचन की फैसिलिटी मक्का में दिए जाने की जानकारी दी गई। 5 दिनों के मीना, मुजदलफा, अराफात और जमारात में मेट्रो की फैसिलिटी उपलब्ध रहेगी। प्रत्येक हज यात्री 2०-2० किलो के दो बैग और 7 किलो का हैंडल बैग ले जा सकते हैं। हाजियों को ट्रेनिग प्रोग्राम के दौरान ही आमंत्रित अतिथियों ने हज किट प्रदान की, जिसमें हज के दौरान कहां क्या दुआ पढ़नी है, ऑडियो और लिटरेचर उसमें उपलब्ध कराए गए हैं। पूरे कार्यक्रम के दौरान हाजियों के सहयोग के लिए बिलासपुर से आदम मेमन, सैयद अजहरुद्दीन, शमीम खान, सैय्यद मीर मेराम, बाबुल, सैयद अल्तमस, सैय्यद वारिस, अब्दुल लतीफ सहित अन्य लोग मौजूद रहे। मालूम हो कि इस बार छत्तीसगढ़ से हाजिर जाने के लिए ऑनलाइन 1232 लोगों ने आवेदन किया था, जिसमें से वेटिग लिस्ट को मिलाकर 692 हज यात्री हज में जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ हज कमेटी के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि 692 हज यात्री हाजी जा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button