छत्तीसगढ़

11 साल के भतीजे को चाचा ने किया किडनैप, भतीजी को फोन लगाकर बोला, ‘पापा को बोलो, 30 लाख दें, नहीं तो तुम्हारे भाई को मार डालेंगे’….

Advertisement

कोंडागांव – 11 साल के मासूूम बच्चे का फिल्मी तरीके से अपहरण एवं फिरौती की मांग करने वाले सभी आरोपियों एवं विधि से संघर्षरत बालको को कोण्डागांव पुलिस ने 12 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। अपहृत बालक को सकुशल बरामद किया गया है। नारायणपुर के सघन नक्सली दुर्गम पहाड़ी से अपहृत बालक अभियान चलाकर घेराबंदी कर बरामद किया गया। किडनैपर और कोई नहीं बल्कि बच्चे का चाचा ही निकला है। किडनैपर ने बच्चे की बड़ी बहन को फोन कर कहा था कि पापा से कहो की 30 लाख रुपए दे दें, नहीं तो तुम्हारे भाई को मार डालेंगे।

Advertisement
Advertisement

जिला कोण्डागांव में पुलिस टीम के द्वारा 11 साल के मासूूम बच्चे का फिल्मी तरीके से अपहरण एवं फिरौती की मांग करने वाले सभी आरोपियो को कोण्डागांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 16 अगस्त को प्रार्थी कुमारी राजेश्वरी सेठिया उर्फ रिंकी सेठिया पिता बृजलाल सेठिया उम्र 22 वर्ष निवासी सोनाबाल बांधापारा ने थाना कोण्डागांव में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसका भाई चन्द्रप्रकाश सेठिया उम्र 11 वर्ष का है चन्द्रप्रकाश दिनांक 16.08.2021 को शाम 5.00 बजे घर से सायकल लेकर निकला था जो घर वापस नही आया तो चन्द्रप्रकाश का गांव में पता तलाश कर रहे थे।

Advertisement

करीबन 09.07 बजे प्रार्थिया के मोबाईल नम्बर पर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया बोला कि तेरा भाई मेरे पास है, पापा को बोलो 3000000/- रूपये का इंतजाम करें और पुलिस को मत बताना नही तो तुम्हारे भाई का मर्डर कर देगे। प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना कोण्डागांव में अपराध क्रमांक 296/2021 धारा 364-क भा0द0वि0 कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान अपहृत बालक की पता तलाश हेतु जिस मोबाईल नंबर से फोन आया था।

Advertisement

पता तलाश कर धारक को तलब कर पूछताछ किया गया जिसने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति को मोटर सायकल में लिफ्ट दिया था जो मेरे मोबाईल को किसी से बात करना है कहकर मांगने पर दिया था जो कुछ दूर जाकर बात किया था जो उक्त व्यक्ति को नही जानना बताया।

जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा विवेचना दौरान विभिन्न पहलुओं पर बारीकी छानबिन करते हुए अपहृत के रिस्तेदार पर संदेह होने पर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर विधि से संघर्षरत बालक ने अपने साथी धीरेन्द्र दास व अन्य 02 विधि से संघर्षरत बालक के साथ मिलकर अपहरण का प्लान बनाकर घटना को अंजाम दिया था।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button