मुंगेली

समाज सेवा और राजनीति के क्षेत्र में, कार्य करने के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिलने पर, विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा…यह लोरमी की जनता का सम्मान है.!

(तुषार अग्रवाल) : लोरमी – अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के द्वारा मुझे राजनीति एवं समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए पी एच डी की मानद उपाधि से प्रदान कर सम्मानित किया गया है । मैं अभिभूत हूँ कृतज्ञ हूँ माननीय विश्वविद्यालय के कुलपति और वहां के कार्य परिषद विद्या परिषद के विद्वान सदस्यों का जिन्होंने मुझे ये सम्मान दिया है । ये सम्मान मेरा नहीं बल्कि लोरमी की जनता का है । जिन्होंने मुझे अपना प्रथम सेवक निर्वाचित कर के अपना सेवा करने के लिए ताकत दी है । ये सम्मान मैं लोरमी जनता को समर्पित करता हूँ। उक्त उदगार डॉ धर्मजीत सिंह ने स्थानीय रेस्ट हाऊस में आयोजित सम्मान समारोह में ब्यक्त की । इसके पूर्व डॉ धर्मजीत सिंह के प्रथम लोरमी आगमन पर उनके हजारों समर्थकों ने आतिशी स्वागत कर उन्हें फूल माला पहनाकर आत्मीय स्वागत की । साथ ही फूल माला का हार पहनाकर सम्मानित की । ज्ञात हो कि लोरमी विधायक डॉ धर्मजीत सिंह को डॉक्टरेट की मानद उपाधि राज्यपाल अनुसुईया उइके द्वारा प्रदान की गई है । डाक्टररेट की मानद उपाधि से नवाजे जाने के बाद डॉ धर्मजीत सिंह का प्रथम लोरमी आगमन आज सोमवार को हुआ । क्षेत्रवासी एवं उनके समर्थक बड़ी संख्या में स्थानीय रेस्ट हाउस में सम्मान समारोह में शामिल होकर गुलदस्ता फूल माला भेंट कर सम्मानित की।

Advertisement

लोरमी क्षेत्र के लिए बड़े ही गौरव का बात है कि उन्हें उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा गया है । इस उपलब्धि से पूरा क्षेत्र गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं । इस अवसर पर ओंकार खत्री , चंद्र मोहन दास , अधिवक्ता दिनेश गौरहा , सतीश मिश्रा , राकेश छाबडा , अविष यादव , रवि शुक्ला , सचिन सलूजा , साजिद खान , विकास केशरवानी , सीमांत दास , जय केशरवानी , अंशुमान दुबे , समीर पाठक , धीरज जायसवाल , नंद किशोर त्रिपाठी , देवेंद्र गुप्ता , संजय त्रिपाठी , डी एस राजपूत , सोनू सापरिया अशोक सिन्द्राम , बैजनाथ राजपूत , अवधेश ठाकुर , उदय वेल्डिंग , होरी यादव , संदीप ठाकुर , जितेंद्र पाठक , योगेश मौर्य , मोंटी सलूजा , सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपास्थि त थे ।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button