मुंगेली

भाजपा सह प्रभारी नितिन नवीन का युवा कांग्रेस ने फूका पुतला……

Advertisement

(मोहम्मद अलीम) : मुंगेली। छत्तीसगढ राज्य उत्सव के अवसर पर के छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति स्थापना की बात कही गई जिसे लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा के सहप्रभारी नितिन नबिन द्वारा “छत्तीसगढ़ महतारी का क्या फायदा” कहकर जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ का अपमान किया है उसको लेकर छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर मुंगेली जिला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश छैदईया के नेतृत्व में युवा कांग्रेस द्वारा शहर के मध्य स्थित पड़ाव चौक में नितिन नबीन का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेश ने बताया कि जिस प्रकार से भाजपा के सहप्रभारी नितिन नवीन ने द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति और छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान किया जा रहा है वो कतई बर्दाश्त नही है दुख इस बात का भी है की छत्तीसगढ़ भाजपा भी उनके इस बयान पे मुह बन्द कर उनका मौन समर्थन कर रही है यदि नितिन नबिन को छत्तीसगढ़ की संस्कृति और छत्तीसगढ़ महतारी से परेशानी है तो उन्हें छत्तीसगढ़ भाजपा के सहप्रभारी के पद से तत्काल इस्तीफा दे देना चहिये।

Advertisement
Advertisement

एक तरफ छत्तीसगढ़ के मुखिया भुपेश बघेल छत्तीसगढ़ की संस्कृति को पुनर्जीवित करने का लगातार प्रयासकर रहे है और छग के पारम्परिक परम्पराओ को बढ़ावा देने का काम रहे है वही दूसरी ओर छग भाजपा और उनके सहप्रभारी लगातार छग और छग महतारी का अपमान कर रहे है छग भाजपा जो छत्तीसगढ़ में सरकर बनाने का जो सपना देख रहे है वो पहले छत्तीसगढ़ महतारी और छत्तीसगढ़ की संस्कृति का सम्मान करना सीखें वरना छत्तीसगढ़ की जनता उन्हें आने वाले समय मे पूरी तरह छत्तीसगढ़ से बाहर कर छत्तीसगढ़ का सम्मान करना सीखा देगी । पुतला दहन के इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर बैस, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश पात्रे, वशीउल्लाह खान, संजय यादव, आयुष शुक्ला, रवि भास्कर,असद खोखर, नानू ठाकुर, पुखराज बंजारे, राहुल यादव, भारत मंडेला, व्यास मंगेशकर, योगेश्वर सिंह, शिवम छैदईया, राहुल धीमा, प्रिंस यादव, अज्जू यादव, राजा मंडी, आयुष ठाकुर, राहुल खन्ना, आकाश भास्कर, अनिल मंगेशकर, नागेश गुप्ता, देवी जयसवाल, सहित भारी संख्या में युवा कांग्रेस के पदाधिकारिगण एव कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button