देश

योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड…..वित्त मंत्री ने पेश किया सबसे बड़ा बजट

Advertisement

योगी आदित्‍यनाथ सरकार का आठवां बजट पेश कर दिया है। वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना इसे विधानसभा में पेश किया। 736437 करोड़ रुपए का यह बजट प्रदेश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बजट है। 24 हजार करोड़ रुपए की नई योजनाएं लाई गई हैं। वित्तीय वर्ष के बजट में राजकोषीय घाटा 3.46 फीसदी है। इसमें कनेक्टिविटी विस्‍तार और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के साथ ही महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों पर फोकस किया गया है। लोकसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही पेश हो रहे इस बजट में सरकार हर वर्ग को साधने की कोशिश की गई है। धार्मिक शहरों के विकास पर जोर है। अयोध्‍या एयरपोर्ट के विस्‍तार के लिए 150 करोड़ के प्रावधान के साथ ही अयोध्या की तर्ज पर ही काशी और मथुरा के विकास की भी योजना है।

Advertisement
Advertisement

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि राज्य में पेंशन के तौर पर हर माह 3 हजार रुपए दिया जा रहा है. अटल पेंशन के अंतर्गत पर यूपी में एक करोड़ 18 लाख लाभार्थी हैं. उन्होंने लखनऊ में दिल्ली जैसी एयरोसिटी बनाने का एलान किया है.

Advertisement

वित्त मंत्री ने बताया कि राज्य में इन्सेफेलाइटिस के मामलों में करीब 50 फीसदी तक की कमी आई है. चिकित्सा सुविधाओं के लगातार विस्तार हो रहा है और आयुष्मान कार्ड आधरकों को सहयोग किया जा रहा है. सरकार को पूरा जो अपराध मुक्त कानून व्यवस्था पर है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अब तक लगभग 6 करोड़ व्यक्तियों को गरीबी से बाहर निकालने में सफल रही है.

Advertisement


इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के बजट 2024-25 के सदन में प्रस्तुत होने के पूर्व प्रदेश के माननीय वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से भेंट हुई. आज सदन में उनके द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला ‘पेपरलेस’ बजट नए उत्तर प्रदेश में ‘रामराज्य’ की आधारशिला बनेगा. जय श्री राम.’

बजट 2024 पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “सरकार की ओर से ये ही प्रयास है कि उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने वाला प्रदेश हो. लोग अच्छी उम्मीदें रखें. जनता की नजरों में विपक्ष खुद एक सवाल है. देश और दुनिया में यदि विकास की रफ्तार देखनी है तो उत्तर प्रदेश में देखी जा सकती है.”

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button