छत्तीसगढ़

मज़दूरों को मिलेगी छुट्टी, निर्वाचन आयोग का निर्देश…

Advertisement

(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : रायपुर – छ.ग. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021-22 में संपन्न होने वाले जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच पद के उप निर्वाचन में मतदान दिवस 20 जनवरी 2022 को बिलासपुर जिले के जनपद पंचायत बिल्हा के संबंधित निर्वाचन क्षेत्र ग्राम पंचायत करमा, बसहा, रामपुर, भिल्मी, उच्चभट्ठी, पेण्डरवा (द), बोड़सरा, बिटकुली (द), डगनिया एवं जनपद पंचायत मस्तूरी के संबंधित निर्वाचन क्षेत्र ग्राम पंचायत भनसेर, भटचौरा, नरगोड़ा, कौड़िया, विद्याडीह (टा) और जनपद पंचायत कोटा के संबंधित निर्वाचन क्षेत्र ग्राम पंचायत उपका, मटसगरा, जनपद पंचायत तखतपुर के संबंधित निर्वाचन क्षेत्र ग्राम पंचायत खजुरीनवागांव, पेण्डारी, भरनी, बिनौरी, बहतराई, चिचिरदा, साल्हेकापा, पाली, बहुरता, छतौना, जरेली, विजयपुर में आने वाले समस्त कारखानों, स्थापनाओं में जो कारखाना अधिनियम 1948 एवं दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के अंतर्गत आते हैं, में कार्यरत् श्रमिक एवं कर्मचारियों को मतदान करने के लिए अवकाश घोषित किया गया है।

Advertisement
Advertisement


ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते हैं, वहां प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान हेतु दो-दो घण्टे का अवकाश तथा जो कारखाने निरंतर प्रकिया के अंतर्गत आते हैं, उनमें काम करने वाले श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान करने की सुविधा दी गई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button