देश

भारतीय सेना में नारी शक्ति, कर्नल रैंक पर प्रमोट होंगी 108 महिला अफसर

(शशि कोन्हेर) : भारतीय सेना में पहली बार महिला अधिकारियों को कर्नल बनाया जाएगा. इसके लिए सोमवार को प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. जिसमें 108 महिला अधिकारियों को कर्नल रैंक पर प्रमोशन दिया जाएगा.

सेना के सूत्रों ने आजतक को बताया कि यह पहली बार है कि जब भारतीय सेना में इंजीनियर्स, मिलिट्री इंटेलिजेंस, आर्मी एयर डिफेंस, आयुध और सेवा सहित शाखाओं में कमांड भूमिकाओं के लिए महिला अधिकारियों का चयन किया जाएगा.

सेना का यह कदम सियाचिन ग्लेशियर में ऑपरेशनल डिप्लॉयमेंट में महिला अधिकारी को शामिल किए जाने के तुरंत बाद उठाया गया है. जिसके बाद सेना के लगभग सभी विभागों में महिलाओं को समान अवसर दिए जा रहे हैं.

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना के विभिन्न विभागों में महिलाएं गर्व और आत्मविश्वास से सेवाएं दे रही हैं. महिला अधिकारियों को भी उनके पुरुष समकक्षों के बराबर अवसर दिए जा रहे हैं. कर्नल रैंक में टेनेंट कमांड असाइनमेंट के लिए महिला अधिकारियों के चयन की प्रक्रिया प्रगति पर है.

बता दें कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के लिए एक वर्ष में महिला कैडेटों के लिए 20 वैकेंसी निर्धारित की गई हैं. इसके अलावा, ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकेडमियों में एसएससी महिला अधिकारियों के लिए 80 वैकेंसी जारी की जाती हैं. सेना उड्डयन कोर की फ्लाइंग शाखा में महिला अधिकारियों की सीधी कमीशनिंग 2022 से शुरू हुई है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button