देश

6 मार्च को फिर आमने-सामने होंगी, भारत और पाकिस्तान की टीमें…..

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – भारत और पाकिस्तान की टक्कर चाहे किसी भी खेल में हो दोनों मुल्कों के लोगों में एक अलग रोमांच लेकर ही आता है। जब भी दोनों टीमें आपस में टकराते हैं करोड़ों लोगों के दिल और टीवी दोनों चकनाचूर हो जाते हैं। भारतीय फैंस को ऐसा ही एक मंजर आने वाले 6 मार्च को देखने को मिलेगा जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने वर्ल्ड कप का आगाज अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ करेगी।

Advertisement
Advertisement

हालांकि दुर्भाग्यवश दोनों टीमें वर्ल्ड कप में इससे पहले दो ही बार खेली है और इस बार तीसरा मौका होगा जब वर्ल्ड कप मैच में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम की बात करें तो पिछले दोनों मुकाबलों को भारतीय महिला टीम ने अपने नाम किया है। इस हिसाब से भारत का पाकिस्तान के खिलाफ सौ-प्रतिशत रिकार्ड रहा है।

Advertisement

भारत को नहीं हरा पाया पाकिस्तान

Advertisement

इससे भी दिलचस्प आंकड़ा ये है कि पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम भारतीय टीम के सामने बेबस नजर आई है और एक बार भी 100 का आंकड़ा पूरा नहीं कर पाई है। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में आखिरी एनकाउंटर की बात करें तो दोनों टीमें आपस में 2 जुलाई 2017 को इंग्लैंड में भिड़ी थी। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 169 रन बनाए थे।

पाकिस्तान की टीम इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 74 रन पर आलआउट हो गई थी और भारतीय टीम ने 95 रनों से ये मैच आसानी से जीत लिया था। भारतीय गेंदबाज एकता बिष्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिया था। वहीं पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाज नशरा संधू ने 4 विकेट हासिल किया था। भारत की तरफ से पूनम रावत ने 47 और सुषमा वर्मा ने 33 रनों की पारी जबकि पाकिस्तान की तरफ से कप्तान सना मीर ने 29 रन की पारी खेली थी।

भारतीय टीम की बात करें तो टीम की कमान एक बार फिर से मिताली राज के हाथों में है जबकि इस बार पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ हैं। सना मीर जो तब कप्तान की वह इस बार टीम में नहीं। भारतीय टीम को गेंदबाज नशरा संधू से बचना होगा जिन्होंने पिछले मुकाबले में चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button