मनोरंजन

भगवान श्रीराम के “जनेऊ” और माता सीता के “सिंदूर” को लेकर क्यों विवाद में आ गया
“आदिपुरुष” फिल्म का नया पोस्टर..

(शशि कोन्हेर) : फिल्म ‘आदिपुरुष’ से विवाद छूटने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म का टीजर जब आया था तो मेकर्स से लेकर एक्टर्स तक को ट्रोल किया गया। हाल ही में रामनवमी के मौके पर फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया। इसी के साथ अब मेकर्स नए विवादों में घिरते दिख रहे हैं। मुंबई के साकीनाका पुलिस स्टेशन में प्रभास, कृति सेनन, डायरेक्टर ओम राउत और प्रोड्यूसर भूषण कुमार के खिलाफ खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता को कलाकारों के पहनावे को लेकर आपत्ति है। उसका कहना है कि यह सनातन धर्म का अपमान है।

Advertisement

यह शिकायत संजय दीनानाथ तिवारी नाम के शख्स ने की है। मुंबई हाईकोर्ट के वकीलों आशीष राय और पंकज मिश्रा के जरिए शिकायत दर्ज करवाई गई है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, दर्ज कराई शिकायत में कहा गया है कि फिल्म के नए पोस्टर में हिंदू धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस के चरित्रों को गलत तरीके से फिल्ममेकर्स ने दिखाया है। ऐसा करके उन्होंने हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। यह शिकायत भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (ए), 298, 500, 34 के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर की गई है।

Advertisement
Advertisement

शिकायतकर्ता का कहना है कि वह सनातन धर्म का प्रचारक है। रामचरितमानस ग्रंथ से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जीवनी पर ‘आदिपुरुष’ को बनाया जा रहा है। यह ग्रंथ हिंदू धर्म में बहुत महत्व रखता है और सालों से सनातन धर्म के लोग रामचरितमानस का पालन करते आ रहे हैं। शिकायतकर्ता ने पोस्टर में भगवान राम की वेशभूषा पर आपत्ति जताई है।

Advertisement

शिकायत के अनुसार पोस्टर में रामायण के सभी कलाकार बिना जनेऊ के हैं। वहीं कृति सेनन जो सीता का रोल कर रही हैं उन्होंने सिंदूर नहीं लगाया है। उन्हें अविवाहित महिला की तरह दिखाया गया है। मेकर्स ने ऐसा जानबूझकर किया और यह सनातन धर्म का अपमान है। शिकायतकर्ता ने कहा इससे कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button