गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

जीपीएम जिले के नवीन कन्या महाविद्यालय की छात्राएं क्यों है गुस्से में..? क्यों किया निरीक्षण समिति के सदस्य का घेराव

Advertisement

(उजव्वल तिवारी) : पेंड्रा। डॉ भंवर सिंह पोर्ते शासकीय महाविद्यालय पेन्ड्रा में कॉलेज का घेराव कर उच्यशिक्षा मंत्री उमेश पटेल एवं अपरसंचालक उच्चशिक्षा के नाम एनएसयूआई के तत्वावधान में महाविद्यालय के प्राचार्य एवं महाविद्यालय का अपनी 2 सूत्रीय माँग को लेकर महाविद्यालय का घेराव किया गया। जिसमे मुख्य रूप से आज के ज्ञापन में दो मुख्य बिंदु का उल्लेख किया गया था।

Advertisement
Advertisement

जिसमें एक नवीन कन्या महाविद्यालय को लेकर था जिसमे पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रियांश सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पेन्ड्रा पेंड्रारोड मरवाही को एक नवीन कन्या महाविद्यालय दिया था जो कि वर्तमान में पेंड्रारोड स्थित पंडित माधवराव सप्रे महाविद्यालय में लगना सुनिश्चित किया गया है जो कि गलत है। जबकि डॉ भंवर सिंह पोर्ते शासकीय पेन्ड्रा महाविद्यालय इस जिले का सबसे बड़ा महाविद्यालय एवं मध्य का महाविद्यालय है और यहां पढ़ने वाले छात्रों की संख्या भी अधिक है।

Advertisement

वहीं जबकि पेन्ड्रा महाविद्यालय का पुराना भवन जो खाली पड़ा हुआ है और यहां जबकि लगभग 14 कमरा खाली पड़ा हुआ है। जो कि नवीन कन्या महाविद्यालय के लिए छात्राओं की सुविधा की दृष्टिकोण से सबसे उपयुक्त  स्थान पेन्ड्रा स्थित डॉ भंवर सिंह पोर्ते शासकीय महाविद्यालय  का पुराना भवन है जो अभी खाली पड़ा हुआ है। जबकि पंडित माधव राव सप्रे महाविद्यालय पेंड्रारोड में जो सीट निर्धारित की गई है उसमें प्रवेश में वो सीट खाली रह जाती है।

Advertisement

उसके बाद भी पुनः फिर से एक नवीन कन्या महाविद्यालय वहां खोलना उचित नही है जबकि इसकी सबसे ज्यादा जरूरत पेन्ड्रा कॉलेज को है। यहां प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या 3 से 4 हजार के बीच है। वहीं पेन्ड्रा महाविद्यालय जो जोकि मुख्य मार्ग से लगे होने के कारण आवागमन के पर्याप्त साधन हैं। पेंड्रा में नवीन महाविद्यालय खोलने से जो बच्चे डॉ भंवर सिंह पोर्ते शासकीय महाविद्यालय पेंड्रा में प्रवेश से वंचित हो जाते हैं वो इसका लाभ ले सकेंगे और नवीन कन्या महाविद्यालय की सीट भी पूर्ण रूप से भर जाएगी।

वहीं दूसरी मांग अटल बिहारी विश्विद्यालय के खराब परीक्षा परिणाम को लेकर प्रदेश सचिव शशांक ने बताया कि बहुत से संकायों के परिणाम खराब आये है। वहीं अधिकांश छात्रों को पूरक कर दिया गया है सभी को एक जैसे नंबर दिए है जो कि मुल्यांककर्ता की खराब उत्तरपुस्तिका जांच के कारण हुआ है जिसकी पुनः जाँच कर खराब हुए परिणाम को सुधारा जाय अन्यथा एनएसयूआई पुनः उग्र आंदोलन करेगी।

साथ ही इसके अलावा नवीन गर्ल्स कॉलेज को लेकर जनभागीदारी अध्यक्ष  इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से रियांश सोनी पूर्व छात्र संघ, अध्यक्ष, शशांक शर्मा, दानिश खान, निखिल चतुर्वेदी, मोहम्मद सैफ, सोहम गौतम, आकाश गंधर्व, विमला वकरे, रुही रोहणी, कुलदीप चतुर्वेदी, अनुराह जैन, आकिब इराकी, अनुराग सोनी, नितिन ठाकुर इत्यादि एनएसयूआई के कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button