देश

अयोध्या में राम मंदिर कब बनकर होगा तैयार, आप कबसे कर सकेंगे दर्शन?

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की निर्माण समिति के प्रमुख नृपेंद्र मिश्र ने सोमवार को इसे लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण का पहला चरण इस साल 30 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा।

Advertisement
Advertisement

मिश्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव भी रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण तीन चरणों में किया जा रहा है। पहला चरण पूरा होने के बाद ही मंदिर में भक्तों की एंट्री शुरू हो जाएगी।

Advertisement

नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि पहले चरण में अन्य कार्यों के अलावा भूतल पर पांच मंडप भी पूरे किए जाने हैं। उन्होंने कहा, ‘ट्रस्ट ने फैसला लिया है कि राम मंदिर का पहला चरण 30 दिसंबर, 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। पहले चरण में भूतल पर 5 मंडप बनेंगे। इनमें सबसे प्रमुख गर्भगृह है जहां भगवान की मूर्ति स्थापित की जाएगी।’

Advertisement

मिश्र ने बताया कि पांच मंडपों के निर्माण में करीब 160 खंभे बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘आइकनोग्राफी का काम पूरा किया जाना है। मंदिर के निचले हिस्से में भगवान राम के संक्षिप्त विवरण से जुड़ा शुरू होना है। साथ ही बिजली और दूसरी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। ये सभी काम 30 दिसंबर 2023 तक पूरे कर लिए जाएंगे।’

जानें कब से दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु
मिश्र ने कहा कि मंदिर की पहली और दूसरी मंजिल का काम 30 दिसंबर, 2024 तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि मूर्ति स्थापित हो जाएगी और इस साल के अंत तक श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। 30 दिसंबर, 2023 तक इन कामों को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।

निर्माण समिति के प्रमुख से पूछा गया कि पूरे मंदिर का निर्माण कब तक सम्पन्न होगा? इस पर उन्होंने कहा कि दिसंबर 2025 में मंदिर का परिसर बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया, ‘पहला चरण दिसंबर 2023 तक, दूसरा फेज दिसंबर 2024 तक और तीसरा दिसंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। अध्यक्ष के रूप में मेरा प्रयास है कि 30 दिसंबर, 2023 तक भक्त अपने भगवान के दर्शन कर सकें।’

राम मंदिर के निर्माण में होगा कितना खर्च?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यह पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि राम मंदिर अगले साल 1 जनवरी से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। समिति प्रमुख नृपेंद्र मिश्र ने मंदिर निर्माण में आने वाले कुल अनुमानित खर्च की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण में 1400 करोड़ रुपये से 1800 करोड़ रुपये के बीच खर्च आ सकता है।

उन्होंने कहा, ‘अनुमान है कि राम मंदिर के निर्माण में कम से कम 1400 करोड़ रुपये से 1500 करोड़ रुपये खर्च होंगे। अगर अधिकतम राशि की बात करें तो यह 1800 करोड़ रुपये तक भी जा सकता है। ग्राउंड फ्लोर के निर्माण में न्यूनतम 300 करोड़ रुपये खर्च हो सकते हैं।’

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button