बिलासपुर

जब नकली और असली पुलिस हुए आमने सामने, 7 गिरफ्तार…..

Advertisement

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – फर्जी “नेशनल क्राइम ब्रांच” बनकर अवैध वसूली करने वाले गैंग का सरकण्डा पुलिस ने पर्दाफाश किया,मामले में एक विधि के साथ संघर्षरत बालक सहित कुल 7 आरोपी गिरफ्तार किये गए है।पकड़े गए आरोपी नेशनल क्राइम ब्रांच दिल्ली का फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर वाहन चालकों को भयभीत कर अवैध वसूली करते थे,पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं 7 मोबाइल जप्त किया है।

Advertisement
Advertisement


आरोपी अवैध रूप से मोपका सेंदरी बाईपास के अँधेरे सड़क का उठाते थे फ़ायदा। प्रार्थी जैकी कुमार द्वारा थाना सरकंडा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ट्रांसपोर्टिंग का काम करता है, दिनांक 18 सितंबर 21 को अपने हाईवा वाहन में गिट्टी लोड कर चिल्हाटी की ओर जा रहा था, मौपका चिल्हाटी मोड़ के पास कुछ लड़के जबरन गाड़ी को रुकवा कर अपने आप को क्राइम ब्रांच का स्टाफ बताकर डरा-धमका कर मोबाइल फोन में ‘नेशनल क्राइम ब्रांच’ का ‘आईडी-कार्ड’ दिखाकर धक्का-मुक्की कर अश्लील गाली गलौज करते हुए ₹5000 की मांग कर रहे थे।

Advertisement

अधिकाारीयो के निर्देश पर सरकण्डा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी के नैतृत्व में टीम बनाकर आरोपीयो की घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार किया गया, प्रकरण के आरोपी रामप्रसाद ध्रुव निवासी मोपका (2)दीपक ध्रुव निवासी खमतराई (3) पुरुषोत्तम सिंह निवासी देवनंदन नगर सरकंडा बिलासपुर (4) अमित सिंह निवासी देवनंदन नगर सरकंडा तथा (5)एक विधि के साथ संघर्षरत बालक को घेराबंदी कर पकड़ा गया. पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि भीम कुमार पटेल निवासी लगरा बिलासपुर एवं जनक दीवान निवासी दीपका कोरबा द्वारा मोबाइल में लिंक क्रिएट कर ऐप के माध्यम से नेशनल क्राइम ब्रांच की आईडी तैयार की गई है. जिसके आधार पर अपने आप को “क्राइम ब्रांच” का सदस्य बताते हुए घटना करना स्वीकार किए |आरोपियों के बताए अनुसार भीम कुमार पटेल निवासी लगरा एवं जनक दास दीवान को दीपका कोरबा से घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ किया गया जो अपराध करना स्वीकार किए है.आरोपियों के मोबाइल में नेशनल क्राइम ब्रांच का आईडी कार्ड होना पाया गया है. आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन एवं मोटरसाइकिल जप्त किया गया है.तथा आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही करके सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button