देश

नवजोत सिंह सिद्धू के बयान में ऐसा क्या है जिससे उनकी ही पार्टी, कांग्रेस में बवाल हो रहा

(शशि कोन्हेर) : यह बयान देकर फिर पार्टी कोनई दिल्‍ली : पंजाब के कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने बयान से पार्टी आलाकमान के लिए दुविधा की स्थिति पैदा कर दी है. सिद्धू ने मंगलवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हाईकमान नहीं, बल्कि पंजाब के लोग तय करेंगे कि पंजाब का मुख्‍यमंत्री कौन होगा? अपने बयानों से लगातार पार्टी नेतृत्‍व को असहज करने वाले सिद्धू का यह बयान पंजाब में मतदान (14 फरवरी) के करीब एक माह पहले आया है और इससे पंजाब की कांग्रेस इकाई और वरिष्‍ठ नेताओं के बीच खींचतान बढ़ने की संभावना है. पत्रकारों के सवाल के दौरान पूछे गए एक सवाल पर सिद्धू ने कहा पंजाब के लोग तय करेंगे कि वहां मुख्यमंत्री कौन होगा। सिद्धू ने पत्रकारों से ही पूछ लिया आपसे यह किसने कह दिया कि कांग्रेस हाईकमान सीएम बनाएगा..? उन्होंने कहा पंजाब के लोग विधायक चुनेंगे और वही चुनेंगे की सीएम कौन होगा। गौरतलब है कि सिद्धू का बयान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ के उस बयान के बाद आया है जिसमें श्री जाखड़ ने कहा था कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए सीएम का चेहरा घोषित नहीं करेगी पार्टी संयुक्त नेतृत्व के अंतर्गत चुनाव में उतरेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button