देश

नड्डा से एक घंटा मुलाकात के बाद मुस्कुराते हुए क्या बोले…. मध्य प्रदेश के मामा..?

(शशि कोन्हेर) : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। शिवराज ने एक घंटे से अधिक मुलाकात के बाद एक तस्वीर साझा की जिसमें वह मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। शिवराज ने इस तस्वीर के साथ लिखा- सेवा ही संकल्प है। शिवराज ने मुलाकात के बाद इस बात का सीधा जवाब तो नहीं दिया कि उनकी नई जिम्मेदारी क्या होगी, लेकिन उन्होंने कुछ संकेत जरूर दिए।

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम ने जेपी नड्डा के साथ बैठक की तस्वीर के साथ सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘आज नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, माननीय श्री जगत प्रकाश नड्डा जी से भेंट की। इस दौरान राष्ट्र उत्थान, लोक कल्याण और जनसेवा के विषय में चर्चा हुई। ‘सेवा ही संकल्प है’ के ध्येय के लिए भाजपा के हम समस्त कार्यकर्ता समर्पित हैं।’

मुलाकात के बाद शिवराज ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि एक पार्टी के कार्यकर्ता के नाते जो भूमिका तय की जाएगी उसे वह करेंगे। शिवराज से जब पूछा गया कि वह केंद्र में काम करेंगे या राज्य में तो उन्होंने चेहरे पर मुस्कान के साथ कहा, ‘जो पार्टी तय करेगी, हम राज्य में भी रहेंगे, केंद्र में भी रहेंगे।’ जब यह पूछा गया कि वह क्या चाहते हैं तो शिवराज ने हंसेत हुए कहा, ‘मैं मेरे बारे में सोचता नहीं। जो अपने बारे में सोचता है वह अच्छा इंसान नहीं होता है। जब आप बड़े मिशन के लिए काम करते हैं तो पार्टी तय करती है कि आप कहां काम करोगे।’

बार-बार मिलता रहूंगा, दिल्ली में रहने का संकेत?
शिवराज ने कहा कि अभी उन्हें भारत संकल्प यात्रा में शामिल होना है और दक्षिण के राज्यों में जाने को कहा जाएगा। हालांकि, उन्होंने इस बात का खंडन किया कि उन्हें दक्षिण भारत की जिम्मेदारी दी गई है। नड्डा से मुलाकात के बाद शिवराज ने कहा कि वह भाजपा विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए भोपाल लौट जाएंगे। लेकिन इसके बाद उन्होंने इशारा किया कि वह दिल्ली में ही मिलेंगे। शिवराज ने कहा, ‘आज भाजपा विधायक दल की बैठक है, मेरा पहली बैठक में मौजूद रहना आवश्यक है। इसलिए मैं आज वापस जाऊंगा और फिर वापस आऊंगा। फिर आऊंगा आपसे बार-बार मिलता रहूंगा।’ शिवराज सिंह की इस बात के मायने तलाशे जा रहे हैं।


डेढ़ दशक से अधिक समय तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान को इसी महीने सीएम पद से मुक्त किया गया है। पार्टी ने अब उनकी जगह मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया है। मध्य प्रदेश में प्रचंड जीत के बाद भी सीएम की कुर्सी से हटाए गए शिवराज के भविष्य को लेकर अटकलों का दौर जारी है। कुछ जानकारों का कहना है कि शिवराज सिंह चौहान को केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है तो कुछ उन्हें संगठन में बड़ा कद दिए जाने की संभावना जता रहे हैं। हालांकि, खुद शिवराज या पार्टी की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button