देश

डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत राम रहीम को, नकली बताने वाली याचिका पर हाई कोर्ट ने क्या कहा..?

(शशि कोन्हेर) : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को लेकर एक शख्स ने पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका डालकर अनोखा दावा किया था. याचिकाकर्ता का कहना था कि राम रहीम आजकल जो वीडियो जारी कर रहा है, वह नकली है. असली गुरमीत राम रहीम को अगवा कर लिया गया है. हालांकि अदालत ने सोमवार को इस मामले में सुनवाई करते हुए उसे कड़ी फटकार लगाई और याचिका खारिज कर दी थी. अब इस मामले में डेरा सच्चा सौदा ने भी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

राम रहीम के अनुयायियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बाबा असली थे, असली हैं और असली रहेंगे. याचिका लगाने के पीछे कुछ लोगों की साजिश थी जो कभी मैनेजमेंट में थे, लेकिन अब साजिश पूरी तरह से नाकाम हो चुकी है. राम रहीम और डेरे के करीबी पानीपत के राजकुमार इंसा ने बताया याचिका लगाने वाले बाबा के भक्त नहीं हो सकते।

Advertisement
Advertisement

ये शरारती तत्व थे, जो डेरे को तोड़ना चाहते थे. ये लोग डेरे को हथिया कर संगत को गुमराह करना चाहते थे. हालांकि उन लोगों की साजिश नाकाम हो गई. सच्चा सौदा में मुख्य सिपाही रहे पानीपत के धर्मेंद्र इंसा ने बताया बाबा को नकली बताने वाले खुद नकली हैं, उनका कोई अस्तित्व नहीं है. वे सिर्फ डेरे को तोड़ना चाहते हैं.

Advertisement

इससे पहले मामले की सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट के जज ने कहा कि शायद वकील ने साइंटिफिक फिक्शन वाली फिल्म देख ली है. ऐसे में केस वापस लो या खारिज होगा. राम रहीम 21 दिनों की पैरोल पर 17 जून को जेल से बाहर आए, तो फिर कैसे अगवा हो गए?

Advertisement

अदालत ऐसे केस सुनने के लिए नहीं बनी है. वहीं, हरियाणा सरकार ने कहा कि राम रहीम को पुख्ता सुरक्षा दी गई. ऐसा नहीं हो सकता कि उसे अगवा किया जाए. बता दें कि दो अनुयायियों से रेप मामले में राम रहीम उम्रकैद की सजा काट रहा है.

जज ने वकील को कहा कि इस मामले की याचिका को डालते हुए कम से कम अपना दिमाग इस्तेमाल करते. क्या ह्यूमन क्लोनिंग संभव है? सब अखबार और टीवी में ये सब चल रहा है. फिल्मी बातें मत करो. इसके बाद हाई कोर्ट ने राम रहीम के नकली होने की याचिका खारिज कर दी.

इस मामले में मीडिया से बात करते हुए गुरमीत राम रहीम की प्रवक्ता और अधिवक्ता जितेंद्र खुराना ने कहा कि इस तरीके की याचिका लगाकर डेरा सच्चा सौदा को बदनाम करने की कोशिश हो रही है. ये जो लोग हैं, यह ऐसी याचिका लगाकर डेरा सच्चा सौदा के अन्य मामलों को भी प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं. याचिकाकर्ता अगर इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जाएंगे तो भी हम इस मामले को देख लेंगे.

इधर, राम रहीम को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर करने वाले अशोक कुमार ने कहा कि हम याचिका खारिज होने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे. हम अब वहां याचिका दाखिल करेंगे. हमें पूरा यकीन है कि बाबा राम रहीम को बदल दिया गया है. इस वक्त जो बागपत के आश्रम में जो राम रहीम है, वह डुप्लीकेट है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button