देश

अंडर गारमेंट्स खरीदने दिल्ली गए थे’, CM सोरेन के भाई का अजब जवाब

(शशि कोन्हेर) : झारखंड में राजनीतिक हलचल जारी है, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विश्वास मत तो जीत लिया है, लेकिन उनकी सीएम कुर्सी पर खतरा बना हुआ है. अब इस राजनीतिक हलचल पर हेमंत सोरेन के भाई और दुमका विधायक बसंत सोरेन ने अजीबोगरीब बयान दे दिया है. जब पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा कि वे कुछ दिन पहले दिल्ली क्यों गए, इस पर उनका जवाब चौंकाने वाला रहा.

Advertisement

बसंत सोरेन ने पत्रकार के सवाल पर दो टूक कह दिया कि उनके अंडर गारमेंट्स कम पड़ गए थे, वे उन्हें लेने के लिए दिल्ली गए थे. जब सवाल पूछा गया क्या वह दिल्ली से अंडर गारमेंट्स लेते हैं, इस पर उन्होंने जवाब दिया कि मैं अंडर गारमेंट्स दिल्ली से खरीदता हूं.

Advertisement
Advertisement

अब जानकारी के लिए बता दें कि बसंत सोरेन को 29 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में पेश होना था. असल में जिस खनन लीज मामले में हेमंत सोरेन फंसे थे, उसी मामले में उनके भाई से भी पूछताछ होनी थी. उन्हें 29 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट आना था. अब जब इसी से जुड़ा सवाल उनसे पत्रकारों ने पूछा तो ये अंडर गारमेंट्स वाला जवाब दे गए.

Advertisement


यहां ये जानना भी जरूरी है कि खनन पट्टे के मामले में चुनाव आयोग ने हेमंत सोरेन के खिलाफ जांच के बाद अपनी रिपोर्ट राज्यपाल को भेज दी थी. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत को विधायक पद के लिए अयोग्य ठहराया था. बाद में विधायकों को बचाने की कवायद में रायपुर तक का सफर तय किया गया, कुछ समय के लिए रांची के सर्किट हाउस में भी रखा गया, नतीजा ये रहा कि विश्वास मत के दौरान सभी विधायक मौजूद रहे और एक बड़ी परीक्षा पास कर ली गई. झारखंड विधानसभा की बात करें तो सबसे बड़ी पार्टी झामुमो के 30, कांग्रेस के 18 और राजद के एक विधायक हैं. मुख्य विपक्षी दल भाजपा के सदन में 26 विधायक हैं.

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button