देश

योगी आदित्यनाथ ने मतदाताओं से कहा…आप माफियाओं से डरे नहीं, मेरे बुलडोजर तैयार हैं..!

Advertisement

लखनऊ – उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ में एक सभा को संबोधित किया.

Advertisement
Advertisement

इस दौरान CM योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कैराना, रामपुर मऊ में उनके प्रत्याशी कौन हैं? सपा बैक डोर से उन्हीं माफियाओं को टिकट दे रही है प्रदेश को दंगा, आतंक भय की ओर ले जाना चाहती है. आप परेशान न हो प्रदेश में BJP की सरकार ही आ रही है। मैंने प्रदेश के सभी बुलडोजर को मरम्मत के लिए बोला है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि ये वही उत्तर प्रदेश है जहां बड़े-बड़े माफिया को सत्ता का संरक्षण मिल रहा था। लखनऊ में DGP आवास के पास एक माफिया ने अवैथ रूप से 5 बड़ी हवेलियां बनाईं थी. मुझे बताया गया कि यह हवेलियां एक माफिया की हैं। हमने बुलडोजर के इस्तेमाल से वह हवेलियां ढहाई.

Advertisement

इससे पहले सीएम योगी ने कहा कि मैं आप सबसे भाजपा के प्रत्याशी राजेश्वर सिंह जी के लिए अपील करने आया हूँ. उन्होंने कहा कि 2017 के पहले भय दंगा अपराध ये पहचान थी उत्तर प्रदेश की. डीजीपी के कार्यालय के सामने माफिया कोठी बनाते थे. हम आए ऐसे लोगों काले कारनामों पर बुल्डोज़र चलाते हैं आगे भी ऐसे लोगों पर हमारी सरकार का बुल्डोज़र चलता रहेगा. सीएम योगी ने कहा कि ये चुनाव 80-20 का है 80 भाजपा का है बाक़ी की बीस में बटे हैं. पश्चिम यूपी में ऐसा भय था की बेटियाँ स्कूल नहीं जा पाती थी सूर्यास्त के बाद घर से नहीं निकलती थी पलायन होता है.

Advertisement


सीएम योगी ने कहा कि पहले कर्फ़्यू लगता था अब कावंड यात्रा निकलती है पहले बम फुटते थे अब हर हर बम बम के नारे गूंजते हैं. पहले अवैध असलाहे बनते थे हमारी सरकार में देश हित के लिए रक्षा उपकरण बनते हैं .. लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल बनेगी दुश्मनों पर गरजेगी तब हम भी कह सकेंगे की मुस्कुराइए की आप लखनऊ के हैं.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button