बिलासपुर

दशगात्र स्थलों पर लगेगा 4-4 हजार लीटर का पानी टैंक, महापौर ने सामान्य सभा में प्रस्ताव रखा, कहा टैकर न फसें रहें इस लिए सुविधा मुहैया कराए….

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – शहर में तालाब कम होने के कारण दशगात्र कार्यक्रम में नगर निगम द्बारा पानी का टैंकर उपलब्ध कराया जाता है। ऐसे में कई घंटों तक टैकर एक ही स्थान में खड़े रहता है। और दूसरे काम में उस समय तक उसका उपयोग नहीं हो पाता। ऐसे में महापौर रामशरण यादव ने योजना बनाई है कि शहर के अलग-अलग दशगात्र स्थलों पर दशगात्र कार्याक्रम के लिए एक जगह निश्चित कर वहां 4०००-4००० हजार लीटर की प्लास्टिंक सीटेक्स की टंकी लगवाई जाए। सूचना मिलने पर इन पानी टंकी में नगर निगम के टैकर से पानी भर दिया जाएगा। ऐसे में दशगात्र कार्याक्रम के लिए इस टंकी का उपयोग लिया जाएगा। इसस जो नगर निगम की पानी टैकर दशगात्र कार्याक्रम में फंस जाता है। और घंटों उसी जगह खड़े रहता है। जो नहीं रहेगा। उसी समय में उस टैकर का काम दूसरे कामों में भी लिया जा सकता है। इसके लिए महापौर रामशरण यादव ने सामान्य सभा में प्रस्ताव रखा। निगम आयुक्त से चर्चा कर इस काम को जल्द से जल्द करने कहा है।

Advertisement
Advertisement


टंकी लगाने से टैकर की नहीं पड़ेगी आवश्यकता
महापौर रामशरण यादव का कहना है। कि कई बार ऐसी स्थिती आई है जब एक ही समय में कई लोगों को पानी टैकर की आवश्कता पड़ी है। दशगात्र का कार्याक्रम कई घंटों तक चलता है। पूरा दिन एक टैक र वहीं फंसकर रह जाता है। ऐसे में उसे दूसरे जगह नहीं भेज पाते। ऐसे में चिंन्हांकित दशगात्र घाट में प्लास्टिक की टंकी लग जाएगी। की टैकर की आवश्यकता ही नहीं होगी उन टैकरों से पेयजल आपूर्ति का काम लिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button