बिलासपुर

काई लगे वाटरकूलर से प्लेटफार्म में हो रही पेयजल की सप्लाई….

Advertisement

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – यात्रियों को शुद्ध पेयजल देने का दावा करने वाली रेलवे, यात्रियों को कैसा पानी स्टेशन में उपलब्ध करा रही है इसे देखकर आप भी सहम जाएंगे। रेलवे के जिम्मेदार अधिकारी इसके बावजूद अपनी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

जोनल स्टेशन में वह तमाम सुविधाएं यात्रियों के लिए उपलब्ध है जो बाकी स्टेशन में नहीं है मगर जो बाहरी दिखावट नजर आ रही है उसके पीछे का राज कुछ और ही है। स्टेशन में यात्रियों के लिए शुद्ध और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने का दावा रेलवे करती है मगर यात्रियों को स्टेशन में लगे नलों से कैसा पानी मिल रहा है इसकी असलियत हम आपको दिखाते हैं।यहां लगे वाटर कूलर से जो पेयजल मिलता है उस वाटर कूलर में चारो ओर काई जमी हुई है इसे साफ कराने की जहमत तक रेलवे के अधिकारी नहीं उठा रहे हैं। इन्ही काई लगे वाटर कूलरो के नलों से यात्रियों को पानी दिया जा रहा है। लोगों को यह पता भी नहीं कि उनकी सेहत के साथ रेल्वे कैसा खिलवाड़ कर रही है। ताजा उदाहरण जीआरपी थाने के बगल में लगे नल की है। यहां जिस वाटर कूलर से पानी की सप्लाई हो रही है उसका हाल हम आपको दिखाते हैं यह वही वाटर कूलर है जिसमें चारों ओर काई की परत जमी हुई है ऐसा लग रहा है कि वर्षों से इसकी साफ-सफाई नहीं की गई हैं, वाटर कूलर का ढक्कन भी आधा खुला हुआ है वहीं आसपास यहां शराब की बोतलें भी आपको नजर आ जाएंगी। लेकिन रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों को यह सब कुछ दिखाई नहीं दे रहा है इससे आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि यात्रियों की सेहत के साथ कैसा खिलवाड़ जोनल स्टेशन में किया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button