छत्तीसगढ़

खेलते खेलते मासूम की बनी जलसमाधि… घर के पीछे गड्ढे में डूबकर हुई मौत, गांव में पसरा मातम

(शशि कोन्हेर) : मस्तूरी – थाना क्षेत्र के ग्राम कौहरौदा में आज सुबह 8 बजे के आसपास घर मे खेल रहा मासूम घर के पीछे तालाब नुमा बने गड्ढे में जा पहुँचा और गड्ढे में गिर गया जिससे पानी मे डूबने से उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कौहरौदा के सरपंच बसंत कुमार निर्मलकर ने मस्तूरी थाना उपस्थित होकर पुलिस को जानकारी दी कि ग्राम कौहरौदा निवासी तिजराम केवट के पुत्र देवांश केवट उम्र 1 वर्ष

आज सुबह 8 बजे के आसपास घर के बाड़ी में बने तालाब नुमा गड्ढे में खेलते खेलते जा पहुँचा और उसी तालाब नुमा गड्ढे में गिरकर पानी मे डूब गया, जिसे जानकारी होने पर आनन फानन में परिजन मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुँचे, जहां उपचार के दौरान मासूम की मौत हो गई है। फ़िलहाल पुलिस सूचना पर मामले की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button