छत्तीसगढ़

महानदी का जल स्तर बढ़ा, कई गांव में घुसा पानी, रायगढ़ रायपुर मार्ग हुआ बंद, हीराकुंड के चार गेटे खोले गए, 18 गांव में अलर्ट

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : छतीसगढ़ – भारी बारिश के चलते धमतरी स्थित गंगरेल बांध का जल स्तर बढ़ने से वहां के 9 गेट खोले गए हैं और इसीलिए तेजी से महानदी का जल स्तर बढ़ा है। जानकारी के अनुसार प्रति सेकेंड 1 लाख क्यूसेक पानी प्रति सेकेण्ड छोड़ा जा रहा है।

Advertisement
Advertisement


रायगढ़ एसडीएम युगल किशोर उर्वसा ने बताया कि महानदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए रायगढ़ जिले के उन 18 गांव में अलर्ट जारी कर दिया गया है जो महानदी के किनारे बसे हुए हैं उनका कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है चूंकि हीराकुंड डेम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है जिससे गांव में बढ़ता जल स्तर धीरे धीरे कम हो रहा है।
इधर एक अन्य जानकारी के अनुसार महानदी के किनारे जांजगीर चांपा व रायगढ़ जिले के कुल 27 गांव प्रभावित होने की जानकारी मिली है। बाढ़ के चलते नवघट्‌टा, पोरथ, सुरसी, मानिकपुर, विश्वासपुर,बोंदा, हेलफोरा, चांदमा, छोटे विजयपुर, लुकापारा मोंहदी, भगतपुर, बिलाईगढ़,परसरामपुर भी प्रभावित हैं लेकिन इन गांव का संपर्क अभी मुख्य सड़कों से बना हुआ है, इसलिए बहुत ज्यादा नुकसान का डर इन गांवों में नहीं है। अब तक पहुंचविहीन गांव एक भी नहीं है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button