बिलासपुर

पेट्रोल पंप से वाटर कूलर गायब… उसके आजू बाजू रख दिए.. मिट्टी के खाली घड़े..! नियम कानून मुट्ठी में…!

Advertisement

बिलासपुर : (शशि कोन्हेर) – नियमत: सभी पेट्रोल पंपों पर डीजल पेट्रोल डलवाने के लिए आने वाले ग्राहकों के लिए बहुत सी सुविधाएं देने के ठोस कानून है। कंपनियां भी पेट्रोल पंप संचालकों को इन नियमों का अक्षरश; पालन करने के निर्देश देती रही है। मसलन हर पेट्रोल पंप पर पीने के शुद्ध पानी के लिए एक साफ सुथरा वाटर कूलर, प्रसाधन की व्यवस्था और गाड़ियों में हवा डलवाने समेत कई तरह की सुविधाएं रखना अनिवार्य है। लेकिन बिलासपुर जिले और शहर के पेट्रोल पंप मालिक इन नियमों का पालन करने की बजाय इनका पालन न करने के लिए खाद्य विभाग के अधिकारियों को खुरचन पानी दे दिया करते हैं। पेट्रोल डीजल की कंपनियों के बड़े अधिकारी भी पेट्रोल पंप संचालकों के सेवा सत्कार के चलते उपभोक्ताओं को दी जाने वाली अनिवार्य सेवाओं और सुविधाओं की ओर से अपनी आंखें बंद कर लेते हैं। बिलासपुर शहर में इस बात की जांच की जानी चाहिए कि कितने पेट्रोल पंप में लोगों के लिए पीने के पानी स्वच्छ प्रसाधन और हवा डलवाने की सुविधा मौजूद है। बिलासपुर-मुंगेली रोड पर स्थित हिंदुस्तान पैट्रोलियम के पेट्रोल पंप में स्वच्छ और शीतल पेयजल के लिए अपेक्षित वाटर कूलर गायब है।। जिसके कारण लोगों को शुद्ध और ठंडा पानी इस भीषण गर्मी में भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। पेट्रोल पंप संचालक ने वाटर कूलर की जगह खाली और अधभरे मटके रख दिए हैं। इन मटको में पानी है अथवा नहीं इसकी और भी पेट्रोल पंप संचालक तथा उनके कारिंदे ध्यान नहीं देते। इस भीषण गर्मी में पीने के शुद्ध पानी को लेकर पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा जानबूझकर जो लापरवाही बरती जा रही है। उस पर पेट्रोलियम कंपनियों के अधिकारी और खाद्य विभाग कभी कोई कार्रवाई करेगा क्या..? या फिर खुरचन पानी और सेवा सत्कार के एवज में बिलासपुर के पेट्रोल पंप मालिकों को इस बात की पूरी छूट दी जाती रहेगी कि यदि उनका मन है हवा पानी और साधन का इंतजाम रखें। और अगर उन्हें ऐसा नहीं करना है तो खाद्य विभाग और पेट्रोलियम कंपनी के कारण दो की सेवा सत्कार और कुछ जनसेवा जारी रखें। (सभी तस्वीरें-महेश तिवारी)

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button