छत्तीसगढ़

देखें VIDEO : 8 लाख रुपए के वन्य जीव पैंगोलिन सहित एक आरोपी गिरफ्तार

(शशि कोन्हेर) : प्रदेश में वन्यजीवों की तस्करी का मामला नया नहीं है। दर्द बढ़ता गया ज्यों ज्यों दवा की। इस तर्ज पर पूरे प्रदेश में सरकार की लाख निगरानी के बाद भी वन्यजीवों की तस्करी का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है।

21 अगस्त को रायपुर जिले के खरोरा पुलिस की टीम को थाना क्षेत्र के बुढेनी गांव में रहने वाले एक व्यक्ति के द्वारा अपने घर में जीवित (सालखपरी) पैंगोलिन रखने की जानकारी मिली पुलिस को पता चला कि वह व्यक्ति पैंगोलिन की बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है।

इस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश आदेश में उक्त व्यक्ति के घर में छापा मारा गया कार्रवाई के दौरान सतीश उर्फ परदेसी पारधी के घर से तलाशी लेने पर 15 किलोग्राम वजन के लगभग 8 लाख रुपए के पैंगोलिन को जप्त किया गया और आरोपी 27 वर्षीय सतीश पिता शत्रुघन पारधी को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 9.39,51, और 52 के तहत गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है।

आरोपी

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button