• Dr CV Raman Portal Header Ad
  • lokswarad_1
  • javascript slider
  • lokswarad_4
छत्तीसगढ़

स्कॉर्पियो में पहुंचे बंदूक धारी ने, गोली चलाकर दवा व्यवसाय को धमकाया और लूट लिए चार लाख रुपए

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : जशपुर जिले के पत्थलगांव के दवा व्यवसाई के कर्मचारी की पिकअप को नाकेबंदी कर स्कॉर्पियो में सवार बंदूक धारी द्वारा गोली चलाकर धमकाकर लूटने का मामला सामने आया है।

Advertisement

दरअसल पत्थलगांव के गोयल मेडिकल के कर्मचारी रामलाल व जागेश्वर द्वारा पिकअप में रायगढ़ जिले के क्षेत्र से दवा बिक्री का कलेक्शन कर पत्थलगांव की तरफ लौट रहे थे।

Advertisement

धर्मजयगढ़ से 5 किलोमीटर पत्थलगांव की तरफ रोड में जैसे ही पहुंचे पीछे से एक स्कार्पियो ने आकर उनको रोक दिया इसके बाद स्कॉर्पियो में मौजूद नकाबब्धारियों ने बंदूक के दम पर लूट की घटना को अंजाम दिया।

Advertisement

इस मामले में लगभग तीन से चार लाख की लूट होने की खबर है।बंदूक से गोली चलने की भी बात सामने आ रही है, फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है व जांच पड़ताल जारी है।

बता दे कि आज सुबह ही रायगढ़ में शहर के बीचो-बीच एक्सिस बैंक में भी बंदूक के दम पर लूटरों द्वारा बैंक लूटने का मामला सामने आ चुका है ।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button