बिलासपुर

देखें VIDEO : बड़े-बड़े होटलों के शादी समारोह में लंबी चोरी कराने वाला मध्य प्रदेश का गैंग बच्चों की टीम लेकर पहुंचा बिलासपुर, रायपुर रोड स्थित सेंट्रल पॉइंट इंटरनेशनल होटल से सोने का हार, डायमंड अंगूठी और 25000 रुपये नगद हुआ पार, पुलिस आई अलर्ट मोड में

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – शादी पार्टी का सीजन शुरू होते ही छत्तीसगढ़ के बड़े-बड़े होटलों में चोरी करने वाला गिरोह बिलासपुर पहुंच गया है। इस गिरोह के एक बच्चे ने होटल सेंट्रल पॉइंट इंटरनेशनल में पार्टी के दौरान कैस और गहनों से भरा बैग पार कर दिया। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक बालक बैग लेकर जाते दिख रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि चोरी करने वाला यह गैंग मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं, जिसे पुलिस कंजर और करकी गिरोह के नाम से जानते हैं। पुलिस की टीम इस गिरोह की तलाश के लिए राजगढ़ के लिए रवाना हो गई है। मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है। कल गुरुवार को हुए इस मामले में शादी कि जिस पार्टी के साथ यह उठाई गिरी का हादसा हुआ है वह रिपोर्ट लिखा कर बिलासपुर से चली गई है। और पुलिस अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कमर कस चुकी है।

Advertisement


चकरभाठा थाना क्षेत्र के रायपुर रोड स्थित होटल CPI में गुरुवार को बिरदी परिवार में सालगिरह पर पार्टी का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में परिवार के रिश्तेदार सहित अन्य मेहमान आए थे। सभी पार्टी इंजॉय कर रहे थे। इस दौरान व्यावसायी जगदीशलाल सवन्नी अपनी बहन रेखा बिरदी की सालगिरह में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने बहन और बहनोई से मुलाकात कर उन्हें गिफ्ट दिए। इसके बाद पार्टी मनाने में मशगूल हो गए।

Advertisement
Advertisement



परिवार के सदस्यों के साथ रेखा बिरदी सहित अन्य लोग पार्टी मनाने और लोगों से मिलने-जुलने में व्यस्त हो गए। तभी अचानक उनकी नजर अपने भइया के गिफ्ट पर पड़ी, तब उनका बैग गायब मिला। उन्होंने फौरन इसकी जानकारी उन्हें दी। उन्होंने बैग को मंच पर रखने की बात कही। देखते ही देखते वहां बैग और गिफ्ट गायब होने की खबर उड़ गई। बैग में सोने की हार, डायमंड अंगूठी और 25 हजार रुपए कैस रखे थे। बैग गायब होने के बाद यह भी माना जा रहा है कि वहां से और भी गिफ्ट आइटम भी गायब हुआ होगा।

Advertisement


इस घटना की जानकारी तत्काल चकरभाठा पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही TI भारती मरकाम अपनी टीम के साथ पहुंच गईं। उन्होंने होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जिसे देखने के बाद पता चला कि रात करीब 9 से 10 बजे के बीच पार्टी के दौरान सूट बूट में एक बालक नजर आ रहा है, जो बैग लेकर जाते दिख रहा है। फुटेज देखने के बाद पुलिस को शक है कि यह गिरोह मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले का है। यहां के कंजर और करकी गिरोह के सदस्य इस तरह से चोरी करते हैं। गिरोह में पुरुष सदस्यों के साथ ही महिलाएं और बच्चे होते हैं, जो पार्टी में वेटर या मेहमान बनकर रैकी करते हैं और मौका मिलते ही बच्चों के माध्यम से चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस की तीन अलग-अलग टीम को राजगढ़ जिले के लिए रवाना किया गया है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button