देश

विश्व हिंदू परिषद ने कहा… माफी मांगने की बजाय तेवर दिखा रहे हैं शाहरुख खान..!

(शशि कोन्हेर) : बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज होते ही विवादों में आ गया था. अब ये विवाद हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. अब विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी ने कहा है कि अगर गाने के लिए शाहरुख माफ़ी नहीं मांगते तो उनकी फिल्म नहीं रिलीज होने दी जाएगी.

‘बेशर्म रंग’ गाना आते ही शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो गई. गाने में फैन्स को काफी दिन बाद दीपिका का बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला. लेकिन इसी बीच गाने के एक खास सीन को लेकर हंगामा होना शुरू हो गया, जिसमें दीपिका ने ऑरेंज कलर की बिकिनी पहनी है.

विश्व हिंदू परिषद ने जताई थी आपत्ति
विश्व हिंदू परिषद ने भी इस गाने को लेकर आपत्ति जताई. संगठन के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा था कि ‘भगवा को बेशर्म बताते हुए बेहूदा और आपत्तिजनक किस्म की एक्टीविटी करना, एंटी हिंदू मानसिकता की हद है.’ इस विवाद के बीच शाहरुख खान, कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे और वहां उन्होंने सोशल मीडिया के बारे में बात करते हुए एक जोरदार स्पीच दी. शाहरुख की स्पीच जनता को बहुत पसंद आई, मगर इससे गाने को लेकर चल रहा विवाद और गर्म हो गया है.

पठान’ की रिलीज रोकने की धमकी
शाहरुख की स्पीच का पलटवार करते हुए विश्व हिंदू परिषद की तरफ से भी बयान आया है. संगठन के जॉइंट सेक्रेटरी सुरेंद्र जैन ने कहा कि ‘शाहरुख खान एरोगेंट बर्ताव कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘माफी मांगने की बजाय, शाहरुख खान एरोगेंट हो रहे हैं. कोलकाता में खान ने कहा कि भारत का सोशल मीडिया संकरी मानसिकता वाला हो गया है.’ जैन ने आगे कहा, ‘अगर शाहरुख माफी नहीं मांगते तो हम उनकी फिल्म नहीं रिलीज होने देंगे.’ उनका कहना है कि भगवा रंग को ‘बेशर्म रंग’ गाने के साथ जोड़ के शाहरुख की ‘पठान’ ने हिंदू धर्म और पूरे भारत का अपमान किया है.

शाहरुख ने कोलकाता में क्या कहा?
आज के दौर में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड फिल्मों को लेकर बने नेगेटिव माहौल पर शाहरुख ने कहा, ‘आज सोशल मीडिया पर एक कलेक्टिव नैरेटिव बना दिया जाता है. मैंने कहीं पढ़ा था कि नेगेटिविटी से सोशल मीडिया की खपत बढती है, जिससे फिर इसकी कमर्शियल वैल्यू भी बढ़ जाती है.’ शाहरुख ने आगे कहा कि इतनी नेगेटिविटी के बीच भी वो और उनके जैसे सभी पॉजिटिव लोग ‘जिंदा हैं!’

शाहरुख के बयान का जनता ने तो बहुत स्वागत किया है लेकिन इसपर अब जो रिएक्शन आया है वो बता रहा है कि मामला अब काफी गंभीर हो चला है. देखना है कि शाहरुख की तरफ से अब क्या जवाब आता है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button