देश

विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने जगाई आस, क्या होगा चमत्कार?

(शशि कोन्हेर) : भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला खेल रही है. दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट मैच 7 जून से खेला जा रहा है. शनिवार को मैच में चौथे दिन (10 जून) का खेल खत्म हो गया और भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 164 रन बना दिए हैं. उसे अब भी जीत के लिए 280 रनों की जरूरत है.

भारतीय टीम के लिए चौथे दिन का खेल खत्म होने तक विराट कोहली (44) और अजिंक्य रहाणे (20) नाबाद रहे हैं. जबकि दूसरी पारी में रोहित शर्मा (43), शुभमन गिल (18) और चेतेश्वर पुजारा (27) आउट हो चुके हैं. कंगारू टीम के लिए पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन ने 1-1 विकेट लिया है.

बता दें कि WTC फाइनल मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए थे. इसके बाद टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 296 रन ही बना सकी. इसके चलते ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 173 रनों की बढ़त हासिल हुई थी.

इसके बाद मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 270 रनों पर दूसरी पारी घोषित कर दी. इस लिहाज से भारतीय टीम को 444 रनों का टारगेट मिला है. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेक्स कैरी ने नाबाद 66 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट झटके. उमेश यादव और मोहम्मद शमी को 2-2 सफलता मिली.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button